बलभद्रपुर स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल कोटद्वार में आयोजित की गई बालिका कबड्डी प्रतियोगिता
सिद्धबली न्यूज डेस्क
डीएवी पब्लिक स्कूल की ओर से आयोजित द्विदिवसीय अंतर – विद्यालयी बालिका(कनिष्ठ एवं वरिष्ठ)वर्ग कबड्डी प्रतियोगिता आज दूसरे दिन भी जारी रही। जिसमें शहर के लगभग 22 विद्यालय की कबड्डी टीम ने प्रतिभाग किया है।
प्रतियोगिता के अंतिम दिन की कबड्डी खेल प्रतियोगिता में विद्यालय के प्रधानाचार्य नितिन भाटिया एवं पर्यवेक्षिका सारिका रावत ने सभी टीम के प्रतिभागियों से हाथ मिलाकर उनका उत्साह वर्धन किया ।
अंडर-19 कबड्डी प्रतियोगिता के तहत सेमीफाइल का पहला मैच नवयुग और हैप्पी होम के बीच खेला गया जिसमें नवयुग पब्लिक स्कूल ने जीत हासिल की। बलूनी पब्लिक स्कूल और एम के वी एन के बीच खेले गए मैच में एम के वी एन की टीम विजयी रही। वही अंडर 14 की कबड्डी सेमीफाइनल प्रतियोगिता के तहत एम के वी एन एवं बलूनी के बीच हुए मुकाबले में बलूनी पब्लिक स्कूल विजयी रही। वहीं एसजीआरआर और डीएवी की के बीच हुए मुकाबले में एस जी आर आर की टीम ने विजय हासिल की।
अंडर14 कबड्डी का फाइनल मुकाबला एसजीआरआर और बलूनी के बीच खेला गया ।जिसमें 25-33 के अंतर से बलूनी पब्लिक स्कूल की टीम ने ट्रॉफी पर कब्जा किया । वहीं अंडर 19 कबड्डी टीम प्रतियोगिता के अंतर्गत फाइनल मुकाबला नवयुग पब्लिक स्कूल एवं एम के वी एन के बीच खेला गया । जिसमें 31-35 के अंतर से एम के वी एन स्कूल की टीम ने जीत की ट्रॉफी अपने नाम की।
अंडर 14 के अंतर्गत बेस्ट रेडर का अवार्ड स्वर्णिमा (एम के वी एन) बेस्ट डिफेंडर का अवार्ड टीना ( बलूनी पब्लिक स्कूल) ने अपने नाम किया। अंडर-19 के तहत बेस्ट रेडर का अवार्ड कंचन (नवयुग) एवं डिफेंडर का अवार्ड शिवानी (एम के वी एन ) ने अपने नाम किया।
कार्यक्रम के समापन के अवसर पर प्रधानाचार्य नितिन भाटिया ने विजयी टीम को बधाई दी और ट्रॉफी प्रदान करते हुए कहा कि कबड्डी चिरकाल विद्यमान खेल है। कबड्डी स्फूर्ति प्रदान करता है। इससे खिलाड़ियों के बीच टीम भावना विकसित होती है। इसलिए बच्चों को आउटडोर गेम में भी अभिरुचि लेनी चाहिए ताकि उनका सर्वांगीण विकास हो सके। उन्होंने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए सभी को धन्यवाद दिया। कार्यक्रम का आंँखों देखा हाल शौर्य ध्यानी एवं कृष भट्ट के द्वारा बताया गया। इस अवसर पर डीएवी पब्लिक स्कूल कोटद्वार का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।