डैफोडिल स्कूल बनी बालिका वॉलीबॉल प्रतियोगिता की चैंपियन

नवयुग पब्लिक स्कूल में आयोजित की गई नवीं अर्न्तविद्यालय बालिका बालीबॉल प्रतियोगिता

सिद्धबली न्यूज डेस्क

कोटद्वार।  मोटाढ़ाक स्थित नवयुग पब्लिक स्कूल में आयोजित नवीं अर्न्तविद्यालय बालिका बालीबॉल दो दिवसीय प्रतियोगिता का डैफोडिल फाइनल जीत कर चैम्पियन बना।  प्रतियोगिता के अंतिम दिन विद्यालय संस्थापक हुकुम सिंह नेगी ने मुख्य आतिथि एएसपी जया बलूनी के प्रतिनिधि सब इन्सपेक्टर हरीश पुरोहित का बैज अलंकरण किया। मुख्य अतिथि ने विजयी टीम को चमचमाती ट्राफी प्रदान की , साथ ही सभी खिलाड़ियों को बधाई संदेश दिया।

प्रतियोगिता के दूसरे दिन शुरुवाती क्वाटर फाइनल मैच नवयुग स्कूल और ब्लूमिंग वेल के बीच खेला गया। क्वाटर फाइनल में खेले गए मुकबलों में नवयुग स्कूल, एमकेवीएन, बलूनी स्कूल व डैफोडिल ने जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में जगह बनाई। पहले सेमीफाइनल मुकाबले में नवयुग स्कूल ने शानदार प्रदर्शन कर बलूनी स्कूल को 2-0 के सीधे सेटों में हराकर फाइनल में जगह बनाई, जबकि दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में डैफोडिल स्कूल ने एमकेवीएन को 2-0 से हराकर फाइनल में जगह बनाई।

फाइनल मुकाबले में नवयुग स्कूल व डैफोडिल के बीच कड़ी टक्कर रही। दोनों टीमों के खिलाड़ी अपनी टीम को विजयी बनाने के लिए पूरजोर कोशिश करते रहे। अन्ततः डैफोडिल टीम ने फाइनल खिताब अपने नाम दर्ज कराया।

प्रधानाचार्या नीलम नेगी ने बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, बेटी खिलाओ मुहिम के तहत प्रतियोगिता के अन्तिम दिन अपने संबोधन में विजयी व रनर अप टीम को बधाई देते हुए बताया कि जीत व हार एक ही सिक्के के दो पहलू हैं।

प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने पर प्लेयर ऑफ टूर्नामेंट- सुहानी, बेस्ट स्मेशर- इशिका, इमर्जिंग प्लेयर- स्मिता, बेस्ट डिफेंडर- प्रिया, बेस्ट सेटर का खिताब अनामिका को दिया गया।

इस अवसर पर विद्यालय प्रबन्धक डीसीएस नेगी, पुनीत कंसल, कुलदीप रावत, धीरेन्द्र कण्डारी, सुरदीप गुसाँई, विद्यालय के खेल शिक्षिका प्रतिमा व संतोष ध्यानी, स्कोरर प्रदीप रावत, कमंटेटर अरुण नैथानी, रजनीश कुमार, समस्त शिक्षकगण, छात्र, वालिंटियर्स, पूर्व छात्र व अभिभावकगण भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!