एमकेवीएन ग्रुप ने हर्षोल्लास से मनाया राज्य स्थापना दिवस

रैबार’ कार्यक्रम के माध्यम से किया बच्चों को जागरूक

सिद्धबली न्यूज डेस्क

कोटद्वार। उत्तराखण्ड के 24वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में एमकेवीएन सीनियर सेेकेण्डरी स्कूल कण्वघाटी, एमकेवीएन इंटरनेशनल स्कूल शिब्बूनगर एवं एमकेवीएन दुर्गापुरी ने संयुक्तरूप से बडे़ ही हर्षोल्लाष के साथ स्थापना दिवस मनाया। दुर्गापुरी स्थित एमकेवीएन दुर्गापुरी के प्रांगण में ‘रैबार’ कार्यक्रम में विद्यालय के प्रबंध निदेशक प्रकाश चन्द्र कोठारी, कार्यकारी निदेशक मयंक प्रकाश कोठारी ‘भारतीय’, शिक्षा निदेशिका श्रीमती सिंधु कोठारी, प्रशासनिक निदेशक विपिन जदली एवं प्रधानाचार्य आरती कण्डवाल, संजय जोशी व कविता रावत जी द्वारा संयुक्तरूप से दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंध निदेशक प्रकाश चन्द्र कोठारी जी एवं शिक्षा निदेशिक  सिन्धु कोठारी जी का मार्ल्यापण एवं स्मृति चिन्ह भेट कर स्वागत किया गया। कोठारी जी ने सभी शिक्षकों एवं विद्यार्थियों को राज्य स्थापना दिवस की बधाई देते हुए उत्तराखण्ड के विषय में अनुप जानकारी से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि 24 वर्ष के युवा उत्तराखण्ड को अभी और नई-नई ऊँचाईयों को छूना है। जिसके लिए उत्तराखण्ड के प्रत्येक निवासी को अपने स्तर से कार्यों के प्रति आगे आने की आवश्यकता है।

स्थापना दिवस को मनाने का उददेश्य बच्चों को उत्तराखण्ड राज्य की संस्कृति, कला एवं रीति-रिवाजों के प्रति जागरूक करना है। कार्यक्रम में संगीत शिक्षक  संजीव मैसी जी द्वारा उत्तराखण्ड से हो रहे पलायन के ऊपर गीत के माध्यम से विचार प्रस्तुत किये गये। इस अवसर पर बच्चों के लिए उत्तराखण्ड सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता और पेंटिंग प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जहां बच्चों ने अपनी बुद्धि एवं कला कौशल के माध्यम से प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता तीन श्रेणीयों में आयोजित की गई जिसमें प्राईमरी, जूनियर एवं सीनियर ग्रुप के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। इसी क्रम में एक प्रर्दशनी लोगों के आकर्षण का केन्द्र बिन्दु रही जिसमें उत्तराखण्ड के विभिन्न खाद्यान्नों, फलों, पहाड़ी दालांे, व्यंजनों (फांणु, थिचवांणी एवं मंडुआ की रोटी) एवं मिष्ठानों जैसे अरसा, बाल मिठाई तथा पहाड़ी रसोई के सामान जैसे गागर, चाय की केतली व सिलबटटा आदि को प्रदर्शित किया गया इस प्रर्दशनी में उत्तराखण्ड के गढ़वाल एवं कुमाऊँ मंण्डलों की संस्कृति का समावेश दिखाई दिया। इस प्रर्दशनी का मुख्य उददे्श्य उत्तराखण्ड के विषय में लोगों को अवगत कराना है क्योंकि आज की भावी पीढ़ी धीरे-धीरे इन्हें भूलती जा रही है। मंच संचालन पुष्कर कुमार, अनिता नेगी एवं सावित्री रावत जी के द्वारा किया गया।

सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में उत्तराखण्ड के सामान्य ज्ञान से सम्बंधित प्रश्नों के विद्यार्थियों से किये गये जिसमें उत्तराखण्ड निर्माण, भूगोल, इतिहास एवं कला संस्कृति शामिल की गई। साथ ही उत्तराखण्ड संस्कृति से सम्बंधित पेंटिंग प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें बच्चों ने रंग-बिरंगे रंगों के द्वारा पेंटिंग पेपर पर अपनी कला के माध्यम से अपने विचारों को लोगों तक पहुँचाने का प्रयास किया। इस क्रम में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में प्राईमरी वर्ग से क्रमशः एमकेवीएन दुर्गापुरी के मोनाल ग्रुप के अदिति पंत, सोमेश बडथ्वाल तथा कार्तिक नेगी ने प्रथम स्थान, एमकेवीएन कण्वघाटी के बुरांश ग्रुप के सृष्टि रावत, आदित्य जखमोला तथा वंश ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया एवं एमकेवीएन दुर्गापुरी के कस्तुरी मृग ग्रुप के परिनिति रावत, आराध्या बिष्ट व शौर्य रावत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं जूनियर वर्ग से क्रमशः एमकेवीएन शिब्बूनगर के बुरांश ग्रुप के अभिनव, शुभ्रांशी तथा काव्यांश ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। द्वितीय स्थान पर एमकेवीएन कण्वघाटी के कस्तूरी मृग ग्रुप के प्राची, आशिका तथा शौम्य रहे एवं तृतीय स्थान एमकेवीएन कण्वघाटी के ब्रह्मकमल ग्रुप के आरोही, प्रयांश व शौर्य ने प्राप्त किया। सीनियर वर्ग से क्रमशः एमकेवीएन कण्वघाटी के कस्तूरी मृग ग्रुप, के प्रकृति , इशिका तथा दीया ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। एमकेवीएन कण्वघाटी के ब्रह्मकमल ग्रुप के अंशिका, आंचल व मृदुल ने द्वितीय एवं एमकेवीएन कण्वघाटी के मोनाल ग्रुप के क्षितिज, श्रेया व प्रिया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी क्रम में पेंटिंग प्रतियोगिता में एमकेवीएन शिब्बूनगर से अविका ने प्रथम, याश्वी ने द्वितीय तथा एमकेवीएन कण्वघाटी से रक्षिता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जूनियर ग्रुप से एमकेवीएन कण्वघाटी के जिया भण्डारी, अक्षिता व प्रांजल बलूनी ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया वहीं सीनियर ग्रुप से एमकेवीएन कण्वघाटी के रिधिमा, नन्दिनी व सिमरन ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। सभी विजेताओं को मेडेल, ट्रॉफी एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। बच्चों ने विभिन्न संस्कृतिक प्रस्तुति देकर प्रांगण में मौजूद सभी दर्शकों का मन मोह लिया।

इस अवसर पर विद्यालय के कार्यकारी निदेशक  मयंक प्रकाश कोठारी, शिक्षा निदेशिका  सिन्धु कोठारी,  विपिन जदली,  आरती कण्डवाल,  संजय जोशी,  कविता रावत, रेखा नेगी, नितिश कुमार, पुष्पा केष्टवाल, अतुल बडोला, राजेन्द्र कुमार, अमृता रावत, तुलिका पंत, मंजू असवाल, शोभा रावत, स्वेता गोयल, मीनाक्षी बड़थ्वाल, ज्योति कुलासरी, श्रीमती पूजा रावत, ममता नेगी, पुष्पा आर्या, शैलेन्द्र सिंह, विवेक सती, अंजु रावत, प्रेमलता देवी, प्रिति पुण्डीर, सुषमा नेगी, शांति रावत, प्रीता रावत आदि शिक्षक-शिक्षिकाऐं एवं विद्यार्थीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *