बछिया को पड़ोसी के खेत में चराने पर हुआ था विवाद
सिद्धबली न्यूज डेस्क
कोटद्वार । यमकेश्वर ब्लॉक के पंचूर गांव में बछिया को पड़ोसी के खेत में चराने के मामूली विवाद में एक ग्रामीण ने अपने छोटे भाई की डंडे से पीट पीट कर हत्या कर दी। घटना के बाद मां ने बड़े बेटे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
थाना प्रभारी यमकेश्वर जयपाल चौहान के अनुसार शाम करीब छह बजे पंचूर गांव का राजेश मोहन (40) एक बछिया लेकर घर आया था। उसे उसने खूंटे पर बांध दिया। इस बीच उसका बड़ा भाई रवींद्र मोहन (45) घर आया तो उसने खूंटे पर रांभ रही बछिया को खोल दिया। इस बीच बछिया किसी पड़ोसी के खेत में घुस गई। पड़ोसी बछिया के बारे में पूछताछ करने राजेश के घर तक पहुंचा तो उसे खूंटे से खोलने को लेकर दोनों भाइयों में विवाद हो गया। विवाद इस कदर बढ़ा कि रवींद्र मोहन ने पास में रखे डंडे से राजेश के सिर पर एक के बाद एक कई प्रहार कर दिए। इससे राजेश की मौके पर ही मौत हो गई। ग्रामीणों ने तुरंत इस घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और आरोपित रवींद्र को हिरासत में ले लिया। बताया के न्यायालय में पेश करने के बाद उसे जेल भेजा दिया गया है।