सीएम पुष्कर सिंह धामी ने दून विश्वविद्यालय में “प्रवासी उत्तराखंडी सम्मेलन“ में सभी प्रवासी उत्तराखंड़ियों का स्वागत किया
सिद्धबली न्यूज डेस्क
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दून विश्वविद्यालय में “प्रवासी उत्तराखंडी सम्मेलन“ में सभी प्रवासी उत्तराखंड़ियों का स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड की माटी से जुड़े हुए प्रवासियों ने शिक्षा, अनुसंधान, ब्यूरोक्रेसी, फिल्म निर्माण, उद्योग, व्यापार सहित विभिन्न क्षेत्रों में राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी विशिष्ट पहचान बनाई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रवासी उत्तराखंड़ियों को प्रदेश की विभिन्न जानकारियां उपलब्ध कराने और उनकी समस्याओं को दूर करने के उद्देश्य से एक डेडीकेटेड वेबसाइट भी तैयार की जा रही है। उन्होंने सभी प्रवासियों से कम से कम वर्ष में एक बार अपने गांव और पैतृक घर पर जरूर आने की अपील की। इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमेश पोखरियाल निशंक , विधायक विनोद चमोली, प्रवासी उत्तराखंडी मेयर लखनऊ सुषमा खरकवाल, अभिनेत्री हिमानी शिवपुरी, भारत सरकार में सचिव वाणिज्य सुनील बर्थवाल, राजस्थान के मुख्य सचिव सुधांश पंत ने अपने विचार व्यक्त किए।