पुलिस ने किया था 10 हजार का इनाम घोषित, चार साल से था फरार
सिद्धबली न्यूज डेस्क
हरिद्वार । पुलिस ने पिछले 4 वर्षो से फरार चल रहा 10 हजार रुपये का ईनामी नशे का कारोबारी को विदेश भागते हुए दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने बताया कि गत 22 जुलाई दो हजार बीस को S T F देहरादून द्वारा अभियुक्त हितेश के कब्जे से 41 ग्राम अवैध स्मैक बरामद होने के आधार पर थाना श्यामपुर में मुकदमा दर्ज हुआ । जिसमें इन्वेस्टिगेशन के बाद मुख्य आरोपी हितेश कुमार के विरुद्ध 5 दिसंबर दो हजार बीस को चार्जशीट कोर्ट भेजी गई और घटना में संलिप्त अन्य अभियुक्त विनय थापा का नाम प्रकाश में आने पर उसकी ढूंढ खोज शुरू हुई, लेकिन विनय थापा को लाख कोशिशों के बावजूद भी खोजा नहीं जा सका । आरोपी पर 10 हजार रुपये का ईनाम घोषित किया गया। अलग-अलग टीमों द्वारा भेजी जा रही जानकारियों के आधार पर थाना श्यामपुर पुलिस द्वारा लोकल इंटेलीजेंस यूनिट के माध्यम से अभियुक्त विनय थापा का LOC जारी हुआ। यह सभी कार्रवाइयां बेहद सचेत रहते हुए चुपचाप की गईं और उसके बाद हरिद्वार पुलिस की कई महीनों की दिन रात की गई मेहनत से फरार ईनामी विनय थापा को दिल्ली एयरपोर्ट पर विदेश यात्रा “दुबई” के लिए जाते समय ट्रेस आउट होने पर ब्यूरों ऑफ इमिग्रेशन विभाग के माध्यम से पुलिस ने उसे धर दबोचा।