हजारों की आबादी टैंकर के पानी के कर रही है गुजारा। बार बार ट्यूबवेल फुंकने पर जनता उठा रही है विभाग पर सवाल
सिद्धबली न्यूज डेस्क
कोटद्वार। क्षेत्र में लोग धनतेरस और दीपावली का त्योहार मना रहे हैं, वहीं जौनपुर वार्ड की हजारों की आबादी दीपावली की तैयारी तो छोड़, इन दिनों पानी के टैंकरों से पानी ढोने में लगे हुए हैं। आलम यह है कि पिछले पांच दिनों से क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति करने वाला ट्यूबवेल खराब है, लोग पेयजल किल्लत से परेशान हैं। ऐसे में उनकी दीवाली बिना पानी के फीकी हो गयी है। बार बार डिग्री कालेज के ट्यूबवेल में खराबी आने के कारण लोगों ने जलसंस्थान की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए हैं।
स्थानीय नागरिक विनोद चौहान, गंगोत्री देवी, अनिल भटट, राजेश शर्मा, पवन कुमार ने बताया कि आए दिन डिग्री कालेज का ट्यूबवेल खराब हो रहा है, जिसके कारण हमेशा जौनपुर क्षेत्र में पयेजल किल्लत बनी रहती है। कई बार विभाग के अधिकारियों को शिकायत की जाती है, लेकिन समस्या का स्थाई समाधान नहीं हो रहा है। उन्होंने स्थानीय विधायक रितु खंडूड़ी से मामले का संज्ञान लेते हुए उनकी समस्या का स्थाई समाधान करने की मांग की है।