पुलिस ने पकड़ी नकली नकली शराब बनाने की फैक्ट्री

पॉश कालोनी में चल रहा था नकली शराब का गोरख धंधा

सिद्धबली न्यूज डेस्क

हरिद्वार । पुलिस ने भारी मात्रा में नकली शराब पकड़कर और पॉश इलाके में चल रही फैक्ट्री को पकड़कर दिवाली से पहले बड़ी अनहोनी को रोकने में कामयाबी पाई है। रानीपुर पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान सेम्भल चौक दादूपुर गोविंदपुर के पास से अनिरूद्ध सिंह ग्राम रौगांव ग्राम धानुपुरा आगरा को सेंट्रो कार सहित दबोचा गया। जिससे 400 लीटर अल्कोहलिक केमिकल, 80 लीटर नकली शराब, 02 किलो यूरिया, शराब की बोतल के ढक्कन, लेबल, रैपर आदि बरामद किया गया।

एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र डोबाल ने बताया कि मामले में दोनों आरोपी बेहद शातिर हैं। फरार आरोपी केमिकल लेकर आता था और फिर दोनों आरोपित मिलकर अल्कोहोलिक केमिकल में एक निश्चित मात्रा में पानी मिलाकर उसमे शराब जैसा रंग लाने के लिए फ़ूड कलर मिलाते थे। इसके बाद इस तैयार नकली शराब की तीव्रता बढ़ाने के लिए इसमें यूरिया मिलाया जाता था।

तैयार की गई नकली शराब को ठेके से कम दाम में चलते-फिरते लोगो को बेचा जाता था। कम दाम के चलते ग्राहक भी हाथों हाथ मिल जाते थे। आरोपी कैमिकल से तैयार की गई नकली जहरीली शराब को खाली शराब की बोतलों में भरकर बोतलों के ऊपर फर्जी लेबल व उत्तराखंड शासन का टैग लगाकर हू-ब-हू असली लगने वाली, नकली शराब बनाने का गोरखधंधा चला रहे थे। खरीददार किसी भी स्तर पर ये शक नहीं कर पाता था कि शराब नकली है। दोनो आरोपी कैमिकल से तैयार की गई नकली शराब को ठेकों के आसपास या राह चलते नशे के शौकीन लोगों को कम दामों में बेच कर मोटा मुनाफा कमा रहे थे। त्योहारी सीजन को देखते हुए इस बार नकली शराब की बड़ी खेप खपाकर मोटा मुनाफा कमाने की फिराक में थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!