DAV के युवा संसद’ नाट्य मंचन में शिक्षा और महंगाई पर उठे सवाल

डीएवी पब्लिक स्कूल कोटद्वार में आयोजित किया गया कार्यक्रम

सिद्धबली न्यूज डेस्क

कोटद्वार। बलभद्रपुर स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल कोटद्वार में विद्यालय के छात्र-छात्राओं के द्वारा ‘युवा संसद’ का नाट्य मंचन किया गया।

कार्यक्रम का उद्घाटन जीएमओयू की प्रबंध निदेशक  उषा सजवाण एवं प्रधानाचार्य नितिन भाटिया के द्वारा किया गया। युवा संसद के नाट्य रूपांतरण के माध्यम से छात्रों को संसदीय कार्यवाही एवं योजना निर्माण आदि प्रक्रिया से अवगत कराया गया। इस कार्यक्रम में छद्म युवा संसद में कुछ विशेष मुद्दे जैसे- उत्तराखंड में शिक्षा व्यवस्था, बढ़ती महंगाई का मध्यम वर्ग पर प्रभाव, मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता , विद्यालयी शिक्षा आदि विषयों पर पक्ष- विपक्ष के बीच तीखी चर्चा हुई।

छद्म युवा संसद की अध्यक्षता स्पीकर सृष्टि डबराल ने की।सत्र के दौरान प्रतिपक्ष की नेत्री अदिति के नेतृत्व में अमायरा सिंघल, अंजलि, सुहानी नेगी,ईशा,दिशा तिवारी, तमन्ना आदि ने सत्ता पक्ष पर तीखे प्रहार किए। वहीं प्रधानमंत्री की भूमिका निभा रहे आदित्य ध्यानी ने सरकार की ओर से अपना पक्ष रखा। विपक्ष की ओर से रखे गए अविश्वास प्रस्ताव को चर्चा के उपरांत ध्वनि मत से खारिज कर दिया। सत्र के दौरान जहां नए मंत्रियों का सदन से परिचय कराया गया वहीं मानसिक स्वास्थ्य आदि बिल भी पास किया गए। यशराज चौहान, आस्था रावत, स्मृति रावत, आत्मजा गौड, अनामिका अक्सा,सोनम, प्रियांशी ,दुआ,अविका आदि ने सत्ता पक्ष की ओर से चर्चा में भाग लिया।

कार्यक्रम के समापन में मुख्य अतिथि श्रीमती उषा सजवाण ने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि छात्रों को भी भविष्य में राजनीति के क्षेत्र में जाना चाहिए ताकि हमारा देश भी विकास की ओर अग्रसर हो सके। छात्रों के मार्गदर्शन में श्रीमती श्वेता बिष्ट एवं दिवाकर सिंह नेगी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस अवसर पर समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *