एम्स दिल्ली में 196 पदों पर वैकेंसी, सैलरी 50 हजार से अधिक

सिद्धबली न्‍यूज डेस्‍क

दिल्‍ली। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, नई दिल्ली ने जनवरी 2024 के लिए जूनियर रेजिडेंट्स (गैर-शैक्षणिक) की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया फिर से शुरू कर दी है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट aiimsexams.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों को एमबीबीएस/बीडीएस (इंटर्नशिप पूरा करने सहित) या एमसीआई/डीसीआई द्वारा मान्यता प्राप्त समकक्ष डिग्री पास होना चाहिएा चयनित होने पर डीएमसी/डीडीसी रजिस्ट्रेशन जरूरी है। जो लोग एम्स में जूनियर रेजीडेंसी (गैर-शैक्षणिक) में शामिल हुए थे और जिनकी सेवाएं अनधिकृत अनुपस्थिति या किसी अन्य अनुशासनात्मक/आधार पर खत्म कर दी गई थीं, वे इन पदों के लिए अयोग्य होंगे।

जूनियर रेजिडेंसी के लिए उम्मीदवारों का सिलेक्शन एमबीबीएस परीक्षा स्कोर (यदि एम्स एमबीबीएस उम्मीदवार हैं) के आधार पर किया जाएगा। गैर एम्स, नई दिल्ली एमबीबीएस ग्रेजुएट्स के लिए यह जनवरी, 2024 सत्र के लिए आईएनआई-सीईटी पीजी प्रवेश परीक्षा में मिले रैंक के आधार पर होगाा उउम्मीदवारों को लेवल 10 के तहत 56,100 रुपए सैलरी दी जाएगी। साथ ही सामान्य भत्ते का लाभ भी मिलेगा। आवेदन करने के लिए नोटिफिकेशन में कोई ऊपरी आयु सीमा नहीं बताई गई है।

ऐसे करें आवेदन :

  • ऑफिशियल वेबसाइट aiimsexams.ac.in पर जाएं।
  • मेन पेज पर, ‘भर्ती’ लिंक पर क्लिक करें।
  • अब जूनियर रेजिडेंट्स (गैर-शैक्षणिक) के लिंक पर क्लिक करें।
  • रजिस्ट्रेशन करें और आवेदन करने के लिए आगे बढ़ें।
  • फॉर्म भरें, डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें और सबमिट पर क्लिक कर दें।
  • आगे की जरूरत के लिए फॉर्म का प्रिंट आउट लेकर रखें।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *