बलूनी पब्लिक स्कूल में छह दिवसीय अंतर विद्यालयी क्रिकेट प्रतियोगिता शुरू

स्व. एडवोकेट राजेश भारद्वाज जी की स्मृति में प्रतिवर्ष आयोजित की जाती है प्रतियोगिता

सिद्धबली न्यूज डेस्क

कोटद्वार।  बलूनी पब्लिक स्कूल के खेल मैदान में स्व. एडवोकेट राजेश भारद्वाज जी की स्मृति में अंतरविद्यालयी छह दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता शुरू हो गई। प्रतियोगिता का शुभारंभ मण्डी समिति अध्यक्ष कोटद्वा सुमन कोटनाला ,  अधिवक्ता संघ कोटद्वार के अध्यक्ष अजय पंत , विशिष्ट अतिथियों अंजू द्विवेदी असिस्टेंट कमांडर ( सेवानिवृत्त) सी०आर०पी०एफ , सागर बडोला जी ग्राम प्रधान मोटाढ़ाक ,  कमलेश कोटनाला जी,  सुनील घिल्डियाल जी( वरिष्ठ अधिवक्ता) एवं श्री जितेंद्र रावत जी , बलूनी क्लासेस की मैनेजिंग डायरेक्टर अभिलाषा भारद्वाज, विद्यालय की प्रधानाचार्या जूही नेगी, उप प्रधानाचार्य विवेक सनवाल एवं  इवेंजल मस्सी द्वारा दीप प्रज्जवलित करके किया गया।

फीता काटकर मैच का शुभारंभ किया तथा सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर जीत की शुभकामनाएं दी।  इस क्रिकेट टूर्नामेंट में कोटद्वार के 22 विद्यालयों की टीमें शामिल हुई । आज प्रथम मुकाबला टीसीजी बनाम बीपीएस-1 के मध्य हुआ जिसमें बीपीएस-1 विजयी रही ।  इसी क्रम में अगला मुकाबला ब्राइट कैरियर बनाम डेफोडिल पब्लिक स्कूल का रहा जिसमे डेफोडिल पब्लिक स्कूल विजयी रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!