कुमाऊं मंडल की घटना, क्षेत्र में दहशत। स्थानीय लोगों ने की गुलदार को मारने की मांग
सिद्धबली न्यूज डेस्क
बागेश्वर । कुमाऊं क्षेत्र में गुलदार के द्वारा दो बच्चों को जान से मारने की घटना सामने आई है। बागेश्वर जिले के कांडा के धरमघर वन रेंज के औलानी गांव में गुरुवार शाम दादी के साथ आंगन में बैठी दो साल की मासूम योगिता को गुलदार उठाकर ले गया। गुलदार ने बच्ची के गले और सिर पर गहरे जख्म कर दिए। पास में घास काट रही महिलाओं ने शोर मचाया तो गुलदार घर के पीछे मासूम के शव को छोड़कर जंगल की ओर भाग गया।
जानकारी के अनुसार औलानी गांव निवासी रवि उप्रेती की दो साल की योगिता अपने एक वर्ष के भाई शौर्य के साथ आंगन में अपने दादी कला उप्रेती के साथ खेल रही थी। देर शाम घात लगाए बैठे गुलदार दादी के बगल में बैठी योगिता को उठाकर ले गया। तभी पास में ही घास काट रही महिलाओं ने गुलदार को देखा तो शोर मचाना शुरू कर दिया। इसी बीच गुलदार ने गले तथा सिर पर गहरे जख्म कर दिये। इसके बाद वह शोर सुनकर बच्ची के शव को छोड़कर जंगल की ओर भाग गया। ग्रामीणों ने शव बरामद कर घटना की सूचना वन विभाग, तहसील प्रशासन तथा पुलिस को दी।
उधर, नानकमत्ता के बिचुआ के भूड़झाला में गुरुवार को आंगन में भाइयों के साथ खेल रहे 13 वर्षीय गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी पुत्र कुलविंदर सिंह को गुलदार ने मार डाला। गोपी भाइयों के साथ आंगन में खेल रहा था, तभी गुलदार ने हमला कर दिया था। ग्रामीण गोपी को अस्पताल ले गए, वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। गुलदार के हमलों से क्षेत्र में दहशत व्याप्त है। स्थानीय लोगों ने वन विभाग से गुलदार को मारने की मांग की है।