RP पब्लिक स्कूल ने जीती 11वीं शहीद मुकेश बिष्ट इंटर स्कूल फुटबॉल प्रतियोगिता

 शुभम नैथानी को प्रतियोगिता में 6 गोल करने पर मिला गोल्डन बूट

सिद्धबली न्यूज डेस्क

कोटद्वार। प्रतिष्ठित 11वी शहीद मुकेश बिष्ट इंटर स्कूल फुटबॉल टूर्नामेंट आर.पी. पब्लिक स्कूल के नाम रहा। आर पी की टीम ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए हेरिटेज एकेडमी को हराकर इस वर्ष की चैंपियनशिप अपने नाम की।

बृहस्पतिवार को मिनी स्टेडियम मोटाढाक कोटद्वार में प्रतियोगिता का फाइनल मैच का बतौर मुख्य अतिथि कुंवर अजय सिंह व अजित सिंह द्वारा दोनों टीमो के खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर परिचय प्राप्त किया।

इसके बाद  RP पब्लिक स्कूल तेलीपाड़ा बनाम हेरिटेज अकेडमी गाड़ीघाट के मध्य फाइनल मैच खेला गया। दोनों टीमों के बीच गोल के लिए संघर्ष हुआ, जिसके कारण         मध्यांतर तक खेल 0-0 की बराबरी पर रहा । दूसरे हाफ के 52वे मिनट हैरिटेज अकेडमी के डिफेंस की गलती से पेनाल्टी बॉक्स में हुए हैंड से RP पब्लिक स्कूल को पेनाल्टी मिली पेनल्टी को RP पब्लिक स्कूल के खिलाड़ी अर्पित नेगी ने गोल में तब्दील किया इस प्रकार RP की टीम ने 1-0 से बढ़त हासिल कर ली, बचे टाइम में हैरिटेज अकेडमी ने गोल उतारने की भरसक कोशिश की गयी अंतिम समय मैच समाप्ति तक स्कोर 1-0 बना रहा इस प्रकार RP पब्लिक स्कूल ने 11वी मुकेश बिष्ट प्रतियोगिता अपने नाम कर ली ।

प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले के पुरुस्कार वितरण के आयोजन के मुख्य अथिति कमांडेंट जीआरआरआरसी लैंसडाउन के ब्रिगेडियर विनोद नेगी ने दीप प्रज्वलित कर शहीद मुकेश बिष्ट के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की ।मध्यांतर के दौरान खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर प्रफ्फुलित हो उठे और अपने को गेंद को किक करने से नहीं रोक पाए । अपने संबोधन में उन्होंने मुख्य अतिथि बनाने के लिए आयोजन समिति का धन्यवाद किया व फाइनिस्ट दोनों टीमो के खिलाड़ियों को उनके बेहतर खेल के लिए हौसला अफजाई की। आयोजन समिति की ओर से दिए ज्ञापन में उनका ध्यान गढ़वाल रेजिमेंट सेंटर लैंसडौन में सेना के डायस खेल मैदान में खेले जाने वाले प्रतिष्ठित टूर्नामेंट मरे कप को पुनः स्थापित करने का आग्रह किया गया जिस पर मुख्य अतिथि ने पुनः शुरू करने का आश्वासन दिया ।  पुरस्कार वितरण में मुख्य निर्णायक रितिक नेगी, सहायक दिनेश रावत,शुभम व फोर्थ ऑफिशियल इंद्र रावत को संरक्षक धीरेंद्र कंडारी व अंतराष्ट्रीय कोच सुनील रावत ने पुरुस्कार किया ।

इन्होंने किया प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन

टूर्नामेंट में आदित्य तिवारी को गोल्डन ग्लव्स बेस्ट गोल कीपर , गोल्डन बॉल सार्थक रावत, गोल्डन बूट (6 गोल) शुभम नैथानी ,उदीयमान खिलाड़ी कार्तिक रावत , प्लेयर ऑफ दी टूर्नामेंट लक्की रावत को कुंवर अजय सिंह व अजित सिंह ने सयुक्त रूप से दिया।

उपविजेता टीम हैरिटेज अकैडमी को मैडल ,ट्राफी व नकद पुरस्कार सयुक्त रूप से पूर्व सैनिक संगठन के पदाधिकारियों व कर्नल चंद्रपाल पटवाल के कर कमलों से प्रदान किया गया जबकि इनामी राशी 6,000  गिरराज सिंह रावत जी द्वारा भेंट की गई ।

विजेता टीम आरपी पब्लिक स्कूल की टीम को मुख्य अथिति कमांडेन्ट गढ़वाल राइफल रेजीमेंट सेंटर लैंसडौन ब्रिगेडियर विनोद नेगी ने विजेता ट्रॉफी व नकद पुरस्कार दिए ,नकद पुरस्कार की 11,000 ₹ की धनराशि स्वयं ब्रिगेडियर विनोद नेगी ने अपनी ओर से दी ।

इस अवसर पर आयोजन समिति से गिरिराज सिंह रावत,पुष्कर सिंह नेगी,मोहन सिंह बिष्ट,प्रोफेसर डॉ भगवत सिंह रावत, भारत नेगी, सिद्धार्थ रावत ,प्रदीप राणा , फुटबॉल कोच महेंद्र रावत ,सुनील रावत ,दीपमोहन नेगी,इंद्र रावत,बलदेव नेगी हर्षवर्धन बिनजोला आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे। प्रतियोगिता के फाइनल मैच का आंखों देखा हाल सुरदीप गुसाईं व मेहरबान नेगी ने सुनाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *