आरपी स्कूल में आयोजित प्रतियोगिता में खिलाड़ी ईशिका रौतेला को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट, आराध्या भंडारी को मिला इमरजिंग प्लेयर का पुरस्कार
सिद्धबली न्यूज डेस्क
कोटद्वार। आरपी पब्लिक स्कूल की ओर से आयोजित श्रीमती राजबाला शर्मा अंतर विद्यालयी बालिका वालीबॉल टूर्नामेंट नवयुग स्कूल के नाम रहा। नवयुग एमकेवीएन को हरा कर प्रतियोगिता की चैंपियन बनी।
बुधवार को तेलीपाड़ा स्थित विद्यालय के खेल मैदान में आयोजित प्रतियोगिता में सेमी फाइनल और फाइनल मैच खेले गए। सुबह हुए सेमीफाइनल मैच में नवयुग स्कूल ने डेफोडिल को 2-1 के अंक से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। दूसरे सेमी फाइनल में एमकेवीएन स्कूल ने आरपी पब्लिक स्कूल को 2-0 से हराकर फाइनल में स्थान बनाया।
नवयुग और एमकेवीएन के बीच हुए फाइलन मैच में दोंनों टीमों में कांटे की टक्कर हुई। लेकिन प्रतियोगिता के अंतिम समय में नवयुग की खिलाड़ियों ने दमखम दिखाते हुए 2-0 से एमकेवीएन को हाराकर विजेता ट्राफी पर अपना कब्जा जमाया।
प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने पर नवयुग की खिलाड़ी ईशिका रौतेला प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट, एमकेवीएन की खिलाड़ी आराध्या भंडारी इमरजिंग प्लेयर के पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि एसएआई इंडिया के पूर्व कोच विक्रम सिंह नेगी, नेशलन बालीबॉल के मुख्य चयनकर्ता धीरेंद्र रावत और प्रधानाचार्य कुवंर अजीत सिंह ने विजेता और उपविजेता टीमों को ट्राफी देकर पुरस्कृत किया। मैच का आंखों देखा हाल सुरदीप गुसाई ने सुनाया, जबकि निर्णायक धीरेंद्र कंडारी ने अंदाज से सभी का मनोरंजन किया।
इस अवसर पर विद्यालय के संस्थापक एवं प्रबंधक भगवत प्रसाद शर्मा, डायरेक्टर गीतांजलि पांडे, प्रधानाचार्य कुंवर अजीत सिंह, उपप्रधानाचार्य विजया सिंह सहित विद्यालय के सभी शिक्षक और कर्मचारी मौजूद रहे।