– श्रीमती राजबाला शर्मा अंतर विद्यालयी बालिका वालीबॉल टूर्नामेंट रंगारंग कार्यक्रमों के साथ शुरु
सिद्धबली न्यूज डेस्क
कोटद्वार। आरपी पब्लिक स्कूल की ओर से आयोजित श्रीमती राजबाला शर्मा अंतर विद्यालयी बालिका वालीबॉल टूर्नामेंट रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ शुरु हो गया।
मंगलवार को तेलीपाड़ा स्थित विद्यालय के खेल मैदान में आयोजित प्रतियोगिता का बतौर मुख्य अतिथि अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल कोच सुनील रावत ने दीप प्रज्वलित और खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर प्रतियोगिता के शुभारंभ की घोषणा की। प्रधानाचार्य कुंवर अजीत सिंह ने प्रतिभाग कर रहे 17 विद्यालयों के खेल प्रशिक्षकों सहित अतिथियों को सम्मानित किया। उन्होंने अपने संबोधन से प्रतियोगिता में पहुंचे सभी अतिथियों और खिलाड़ियों का स्वागत किया।
इसके बाद राष्ट्रगान के साथ प्रतियोगिता शुरु हुई। प्रतियोगिता का उद्धाटन मैच आरपी पब्लिक स्कूल और मदरलैंड एकेडमी के बीच खेला गया। जिसमें आरपी की टीम मदरलैंड पर भारी पड़ी। आरपी स्कूल की खिलाड़ियों ने मदलैंड को 21-16 और 21-06 के सेट से हराकर प्रतियोगिता के अगले पायदान पर कदम रखा। इसके अलावा श्रीगुरुराम राय पब्लिक स्कूल, एमकेवीएन स्कूल, स्कॉलर एकेडमी, नवयुग पब्लिक स्कूल, महर्षि विद्या मंदिर, डेफोडिल पब्लिक स्कूल और डीएवी पब्लिक स्कूल ने अपने मैच जीतकर प्रतियोगिता के अगले दौर में प्रवेश किया। बुधवार को प्रतियोगिता के सेमी फाइनल और फाइनल मैच खेले जाएंगे।
इस अवसर पर विद्यालय के संस्थापक एवं प्रबंधक भगवत प्रसाद शर्मा, डायरेक्टर गीतांजलि पांडे, प्रधानाचार्य कुंवर अजीत सिंह, उपप्रधानाचार्य विजया सिंह सहित विद्यालय के सभी शिक्षक और कर्मचारी मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका पूनम पुंडीर ने किया।