डीएवी और जीआईसी कुंबीचौड़ के मैच रहे ड्रा

शाहिद मुकेश बिष्ट स्मृति अंतर्विद्यालयी फुटबॉल प्रतियोगिता

सिद्धबली न्यूज डेस्क

कोटद्वार । शनिवार को शहीद मुकेश बिष्ट स्मृति अंतर्विद्यालयी फुटबॉल प्रतियोगिता के दूसरे चरण के लीग मुकाबले खेले गए जिसमे ग्रुप ‘अ’ से डीएवी और जीआईसी कुंबीचौड़ ने 2–2 की बराबरी पर ड्रॉ खेला ग्रुप ‘b’ का पहला मुकाबला हेरिटेज एकेडमी ने शुभम के 2 गोल के जवाब में गौरव के एक गोल से बाल भारती के ऊपर जीत अर्जित करी l इस ही ग्रुप के एक अन्य मुकाबले में आरपी तेलीपाड़ा ने मध्यांतर से पूर्व लकी रावत के गोल के बदौलत 1–0 की बढ़त बना ली l मुख्य अतिथि कोटद्वार फुटबॉल संघ अध्यक्ष दर्शन सिंह भंडारी एवं विशिष्ट अतिथि शारीरिक शिक्षक श्री सिद्धार्थ कोटनाला ने खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर उनको प्रोत्साहित किया l

आज रविवार को लीग के चार मुकाबले खेले जाएंगे सुबह की पाली में ग्रुप ‘ब’ के मुकाबले ए०वी०एन बनाम हेरिटेज , बाल भारती बनाम आर०पी तेलीपाड़ा और श्याम की पाली में ग्रुप ‘अ’कॉन्वेंट स्कूल बनाम जी०आ०ईसी कुंभीचौड़ और डीएवी बनाम केंद्रीय विद्यालय लैंसडाउन के मध्य खेले जाएंगे l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!