कारमेल स्‍कूल चंबा बनी फादर कैसियस मैमोरिल बास्‍केटबॉल टूर्नामेंट का चैंपियन

सेंट जोसफ कॉन्‍वेंट स्‍कूल कोटद्वार में आयोजित की गई दो दिवसीय प्रतियोगिता

सिद्धबली न्‍यूज डेस्‍क

कोटद्वार। बिजनौर डायसिस की ओर से आयोजित अंतर विद्यालयी 27 वां फादर कैसियस मैमोरिल बास्‍केट बॉल टूर्नामेंट की कारमेल स्‍कूल चंबा चैंपियन बनी। प्रतियोगिता जीतने के बाद चंबा के खिलाड़ियों ने जमकर जश्‍न मनाया।

सेंट जोसफ कॉन्‍वेंट स्‍कूल पदमपुर कोटद्वार के खेल मैदान में बुधवार को प्रतियोगिता का पूर्व काबीना मत्री सुरेंद्र सिंह नेगी और समारोह अध्‍यक्ष बिजनौर डायसिस के विशप फादर विंसेंट निल्‍लाई परम्बिल ने रंगारंग सांस्‍कृतिक कार्यक्रमों के साथ प्रतियोगिता का शुभारंभ किया था।

प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच कारमेल स्‍कूल चंबा और सेंट मैरीज स्‍कूल नगीना के बीच खेला गया, जिसमें नगीना ने मैच जीता इसके बाद सेंट जोसफ कॉन्‍वेंट स्‍कूल कोटद्वार, सेंट मैरीज स्‍कूल नजीबाबाद, कारमेल स्‍कूल चंबा, सेंट मैरीज स्‍कूल भिक्‍कावाला, ऑल सेंटस सकूल न्‍यू टिहरी, सेंट मैरीज स्‍कूल नगीना, सेंट मौरीज स्‍कूल हल्‍दौर, सेंट थोमस स्‍कूल पौड़ी, मसीह दिलासा स्‍कूल उत्‍तरकाशी, सेंट जोसफ स्‍कूल दोदराजपुर, सेंट थेरिसा स्‍कूल श्रीनगर, मैरीमाता स्‍कूल चिन्‍यालीसौड़ और सेंट पीटर्स स्‍कूल कीरतपुर की टीमों ने अपने मैच खेले।

अंत में एक बार फि‍र से कारमेल स्‍कूल चंबा और सेंट मैरीज स्‍कूल नगीना के बीच फाइनल मैच हुआ। लेकिन, पहला मैच हार चुकी चंबा के खिलाड़ियों के तेवर अलग दिखे। चंबा के खिलाड़ी ने नए जोश और रणनीति के साथ मैदान में उतरे, हालांकि नगीना के खिलाड़ियों ने चंबा को छूट नहीं दी, लेकिन बावजूद इसके चंबा ने अपने बेहतर प्रदर्शन के बदौलत नगीना पर 56- 33 अंकों की बढ़त से प्रतियोगिता की चैंपियनशिप ट्रॉफी पर अपना कब्‍जा जमाया।

समापन की मुख्‍य अतिथि एएसपी कोटद्वार जया बलोनी ने विजेता कारमेल स्‍कूल चंबा के कोच और खिलाड़ियों को चैंपियन ट्रॉफी और सेंट मैरीज स्‍कूल नगीना को उपविजेता ट्रॉफी प्रदान की।

इस अवसर पर बिजनौर डायसस के शिक्षा सचिव फादर जोमी, विद्यालय के फादर मैनेजर जार्ज थिकिमुचैरिल, प्रतियोगिता के समन्‍वयक फादर जैक्‍सन, विद्यालय की प्रधानाचार्य सिस्‍टर लिनिक्‍स समेत सभी विद्यालयों के प्रबंधक और शिक्षक मौजूद रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!