पुलिस एक्शन में, पुलिस टीमें दूसरे प्रदेशों के लिए हुई रवाना
सिद्धबली न्यूज डेस्क
देहरादून। पुलिस ने अंतर्राज्यीय मानव तस्करी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। गिरोह के दो सदस्यों एक महिला और एक पुरुष को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से तीन नाबालिक बच्चियों को रेस्क्यू किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ कोतवाली पटेनगर में मानव तस्करी का मुकदमा पंजीकृत किया गया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मानव आरोपी नाबालिक बच्चियों को दिल्ली से बेचने के लिए दिल्ली से देहरादून लाए थे। गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ में गिरोह के तार अन्य राज्यों से भी जुड़े होने की पुलिस को जानकारी मिली है। गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें दूसरे प्रदेशों के लिए रवाना कर दी गई हैं।