देवी रोड पर तड़ियाल चौक के पास की घटना
सिद्धबली न्यूज डेस्क
कोटद्वार। देवी रोड पर जा रही एक बरात को एक तेज रफ्तार कर के कुचलने की सूचना आई है। जिसमे एक बाराती की मौत और कई के घायल होना बताया जा रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार देवी रोड तड़ियाल चौक के पास बरती बैंड बाजों के साथ नाचते हुए जा रही थी। तभी विपरीत दिशा से एक कार तेजी से आई और नाच रही बारातियों के ऊपर आ गई। जिससे मौके पर अफरा तफरी मच गई। बताया जा रहा है के कर के नीचे आकर के बाराती की मौत हो गई है। और कई बाराती घायल हो गए है। पालिक को सूचना दे दी गई है।