4.75 ग्राम अवैध स्मैक के साथ घर गया, एनडीपीएस एक्ट के तहत हुई कारवाई
सिद्धबली न्यूज डेस्क
कोटद्वार। कोटद्वार पुलिस ने युवाओं को नशे की गर्त में धकेलने वाले एक शातिर नशा सप्लायर को गिरफ्तार किया है। उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कारवाई की जा रही है।
कोटद्वार कोतवाल रमेश तनवर ने बताया कि एसएसपी पौड़ी के निर्देश पर नशा के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत कोटद्वार पुलिस व सीआईयू टीम द्वारा कोटद्वार क्षेत्र में चैकिंग के दौरान नशा तस्कर सुनील रावत, ग्राम-जाखनी कीर्तिनगर, टिहरी गढ़वाल को बीईएल रोड मण्डी की ओर जाने वाले रास्ते पर 4.75 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया। जिस सम्बन्ध में अभियुक्तों के विरूद्ध कोतवाली कोटद्वार पर NDPS Act के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है। अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर कोर्ट के आदेश पर पौड़ी जेल भेज दिया गया है।