सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (STP) से जुड़े दस्तावेजों की जांच
सिद्धबली न्यूज डेस्क
देहरादून। उत्तराखंड पेयजल विकास एवं निर्माण निगम में विजिलेंस का छापा पड़ने से कर्मचारियों और अधिकारियों में हड़कंप मच गया। इस दौरान विजिलेंस ने वर्ष 2009 से 2020 पूर्व एमडी भजन लाल के कार्यकाल के दौरान हुए सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (STP) से जुड़े दस्तावेजों की जांच की। पूर्व एमडी भजन लाल के कार्यकाल में हुए कार्यो में वित्तीय अनियमितता पाई गई हैं।
करोडों रुपये के STP निर्माण में वित्तीय घपलेबाजी सामने आने पर नमामि गंगे की तरफ से किये हैं जांच के आदेश। बढ़ सकती हैं पूर्व एमडी की मुश्किलें। वर्ष 2009 से 2020 के बीच जोशीमठ, मुनिकीरेती, ऋषिकेश, कर्णप्रयाग, गोपेश्वर, नन्दप्रयाग व बद्रीनाथ में बने थे एसटीपी प्लांट। बताया जा रहा है कि विसिलेंस की एक टीम ने हरिद्वार में भी छापा मारा है।