छात्र छात्राओं ने किया पौधा रोपण, चलाया स्वच्छता अभिया
सिद्धबली न्यूज डेस्क
कोटद्वार। राष्ट्रपिता मोहनदास करमचन्द गाँधी जी की 155वीं जयन्ती तथा भारत के द्वितीय प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री जी की 120वीं जयन्ती को एमकेवीएन सीनियर सेकेण्डरी स्कूल कण्वघाटी, एमकेवीएन इण्टरनेशनल शिब्बूनगर तथा एमकेवीएन दूर्गापुरी में बड़ी धूमधाम से मनाया गया।
इस अवसर पर पर प्रधानाचार्या श्रीमती आरती कण्डवाल, नितिश कुमार, श्रीमती पुष्पा केष्टवाल तथा राजेन्द्र कुमार द्वारा संयुक्तरूप से दीप प्रज्जवलित कर ध्वजारोहण किया एवं श्रृद्धा सुमन अर्पित किए। विद्यालय के अध्यापक-अध्यापिकाओं तथा छात्र-छात्राओं द्वारा राष्ट्रगान गाया गया, विद्यालय के छात्रों के द्वारा भारत माता की जय, महात्मा गाँधी अमर रहे, ‘लाल बहादुर शास्त्री अमर रहें’, ‘वन्दे मातरम्’ जैसे नारों द्वारा समस्त वातावरण में देशभक्ति भरा वातावरण उत्पन्न कर दिया गया। कार्यक्रम में शिक्षिका श्रीमती ऋतु शर्मा द्वारा ‘ऐ मेरे प्यारे वतन’ गीत ने सभी को देशभक्ति से ओत-प्रोत कर दिया तथा श्रीमती अनीता नेगी ने महात्मा गाँधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी के जीवन चरित्र पर भाषण एवं कविता प्रस्तुत की। वहीं एमकेवीएन इण्टरनेशनल स्कूल में भी राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी की जयन्ती के शुभ अवसर पर विद्यालय प्रांगण में वृक्षारोपण किया गया जिसमें विद्यालय के कार्यकारी निदेशक श्री मयंक प्रकाश कोठारी ‘भारतीय’ द्वारा वृक्ष लगाकर उनके संरक्षण का प्रण लिया गया। एमकेवीएन दूर्गापुरी में भी विभिन्न रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया साथ ही शिक्षिका श्रीमती सरिता ने महात्मा गाँधी जी के द्वारा आजादी के अथक प्रयासों के विषय में अवगत कराया। प्रधानाचार्या श्रीमती आरती कण्डवाल जी ने भी विद्यालय के छात्र-छात्राओं को महात्मा गाँधी जी के आर्दशों पर चलने एवं अपने जीवन में सच्ची लगन से आगे बढ़ने के लिए कहा गया।
इसी क्रम में विद्यालय के कार्यकारी निदेशक श्री मयंक प्रकाश कोठारी ‘भारतीय’ जी ने भी महात्मा गाँधी जी के जीवन पर अपने विचार व्यक्त किये जिसमें उन्होंने बताया कि सादा जीवन तथा उच्च विचारों से जीवन में बड़े ही सरल तरीके से आगे बढ़ सकते है। अहिंसा एक ऐसा शस्त्र है जिसके द्वारा बड़े से बड़े शत्रु पर भी विजय पाई जा सकती है। उन्होंने बताया कि गाँधी जी नेे इन्हीं विचारों के द्वारा देश को आजाद कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। इसीलिए उन्हें, रविन्द्र नाथ टैगोर द्वारा राष्ट्रपिता की उपाधि दी गई।
वहीं एमकेवीएन स्कूल कण्वघाटी के रा0से0यो0 इकाई के स्वयंसेवियों ने स्वच्छता पखवाड़ा के तहत स्वच्छता अभियान कार्यक्रम आयोजित किया। जिसमें स्वयंसवियों ने विद्यालय परिसर में उगी झाड़ियों एंव कूड़े का निस्तारण करके विद्यालय प्रांगण को स्वच्छ बनाया। स्वच्छता कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी श्री नितिश कुमार ने किया।
इस अवसर पर श्री संजय जोशी, श्रीमती कविता रावत, श्रीमती पुष्पा केष्टवाल, श्री पुष्कर कुमार श्री अतुल बडोला, आकांक्षा अधिकारी, प्रियंका, पूनम गुसाँई, आरिफा, मंजू असवाल, ममता नेगी, सरिता, मीनाक्षी, पुष्पा आर्या, अनिल सैनी आदि शिक्षक-शिक्षिकाएँ एवं विद्याार्थी मौजूद रहे।