डीएवी पब्लिक स्कूल की ओर से महात्मा गाँधी व लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती के अवसर आयोजित की गई प्रतियोगिता
सिद्धबली न्यूज डेस्क
कोटद्वार। बलभद्रपुर स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल कोटद्वार में महात्मा गाँधी व लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती के अवसर पर ‘रन फार डीएवी’ मिनी मैराथन दौड़ प्रतियोगिता, जो कि मालवीय उद्यान से डीएवी पब्लिक स्कूल, कोटद्वार तक आयोजित की गयी !
दौड़ का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य नितिन भाटिया ने मालवीय उद्यान से हरी झंडी दिखाकर किया। इस मैराथन दौड़ प्रतियोगिता में कक्षा छठवीं से लेकर बारहवीं तक के 220 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। मैराथन दौड़ मालवीय उद्यान से प्रारंभ होकर झंडा चौक, तीलू रौतेली चौक, गब्बर सिंह कैंप, कौडि़या से होते हुए डीएवी पब्लिक स्कूल, कोटद्वार पर समाप्त हुई।
इस 5 किलोमीटर की लंबी दूरी को धावकों ने अपनी प्रतिभा एवं शारीरिक दमखम के बल पर तय किया। इस मैराथन दौड़ प्रतियोगिता में मोहित चौहान ने प्रथम ,अक्षत नेगी ने द्वितीय एवं शौर्य भंडारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।विजय प्रतिभागियों को नगद पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य ने सभी विजेताओं को बधाई दी एवं अन्य प्रतिभागियों की हौसला अफजाई करते हुए कहा कि इस दौड़ मुकाबले को करवाने का उद्देश्य बच्चों को खेलों में हिस्सा लेने के लिए प्रेरित करना तथा उनके अंदर छुपी हुई प्रतिभा को निखारना है।
प्रधानाचार्य ने मैराथन दौड़ के सफल संचालन में सहयोग करने हेतु एस डी एम महोदय, पुलिस प्रशासन एवं एम्बुलेंस की सुविधा उपलब्ध कराने हेतु चिकित्सा विभाग का आभार व्यक्त किया
इस अवसर पर पर्यवेक्षिका श्रीमती सारिका रावत सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहा। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती मीनाक्षी भाटिया ने किया ।