प्रदेश के गणमान्य लोगों ने उनके आवास पर आकर दी शुभकामनाएं
सिद्धबली न्यूज डेस्क
देहरादून। पूर्व मुख्यमंत्री उत्तराखंड एवं केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री मेजर जनरल भुवन चंद्र खण्डूडी जी ने अपना 91वां जन्मदिन परिजनों के साथ सादगी पूर्वक मनाया।
जनरल खण्डूडी के समर्थकों का सुबह से वसंत विहार आवास पर उन्हें शुभकामनाएँ देने और उनसे मिलने के लिए पर ताँता लगा रहा। सभी ने उन्हें जन्मदिन की बधाई प्रेषित कर उनके कार्यकाल में संगठन व सरकार में किए हुए कार्यों को याद करते हुए उनके सुख-समृद्धि, स्वास्थ सहित दीर्घायु की मंगल कामना की। उनकी बेटी ऋतु और मनीष भी पापा की खुशी में शामिल हुए।
जनरल खण्डूडी के जन्मदिन के अवसर पर कार्यकर्ताओं सहित कई गणमान्य लोगों ने उन्हें शुभकामनाएँ दी साथ हीं उनके शुभचिंतकों द्वारा विभिन्न स्थानों पर पूजा अर्चना, हवन,स्वच्छता, गौ सेवा आदि कार्य कर उनके लंबी उमर की प्रार्थना करी ।
बीसी खण्डूड़ी जी को शुभकामनाएं प्रेषित करने वालो देवन्द्र भसीन , विनोद कपरुवाण, राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कण्वाल, अनिल गोयल, दिगम्बर नेगी, निवर्तमान मेयर सुनील गामा उनियाल, चन्द्र प्रकाश मैठाणी, धीरज भण्डारी, प्रताप सिंह रावत, सोरभ थपलियाल, विनोद खण्डूड़ी सुरेन्द्र सिंह चौहान आदि रहे ।