बेस अस्पताल कोटद्वार में निश्चेतक की तैनाती नहीं होने पर भड़के कांग्रेसी, किया घेराव

कार्यकर्ताओं ने स्वास्थ विभाग और सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन

सिद्धबली न्यूज डेस्क

कोटद्वार। राजकीय बेस अस्पताल में निश्चेतक चिकित्सक की तैनाती नहीं होने से आक्रोशित  जिला यूथ कांग्रेस एवं महानगर कांग्रेस कोटद्वार के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार और स्वस्थ विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया। उन्होंने अस्पताल के प्रमुख अधीक्षक का घेराव कर अस्पताल में तत्काल चिकित्सक की तैनाती करने की मांग की।

इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष संजय मित्तल कोटद्वार अस्पताल की बिगड़ती दुर्दशा को लेकर मरीजों एवं उनके तिमारदारो को अनेक असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है, राजकीय बेस अस्पताल में विगत कई महीनो से निश्चेतक के डॉक्टर न होने से अस्पताल में ऑपरेशन नहीं हो पा रहे हैं और अस्पताल महज एक रैपर सेंटर बनकर रह गया है, जिला अध्यक्ष यूथ कांग्रेस कोटद्वार विजय रावत ने कहां निश्चेतक डॉक्टर की समस्याओं को लेकर पूर्व माह में भी उनके द्वारा अस्पताल प्रशासन को ज्ञापन दिया गया था परंतु इस पर आज तक कोई भी कार्रवाई नहीं हुई ,जबकि बड़े दुर्भाग्य की बात है जो क्षेत्रीय विधायक हैं वो विधानसभा अध्यक्ष भी है और स्वास्थ्य मंत्री भी इसी पौड़ी जिले के हैं परंतु अभी तक पौडी जिले के सबसे बड़े अस्पताल राजकीय बेस अस्पताल कोटद्वार में निश्चेतक के डॉक्टर की तैनाती नहीं कर पा रहे हैं, जबकि कोटद्वार के अलावा पौड़ी जिले के आसपास के दूरस्थ क्षेत्र की जनता इसी राजकीय अस्पताल मै निर्भर है। उन्होंने अस्पताल की दुर्दशा ठीक नहीं की गई तो जन सहयोग से उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी।

इस अवसर पर  विजय रावत जिला अध्यक्ष युवा कांग्रेस कोटद्वार, धीरेंद्र बिष्ट जिला अध्यक्ष पूर्व सैनिक विभाग कांग्रेस, कमल किशोर बिष्ट, बृजमोहन नेगी, सुदर्शन रावत, राजीव कपूर ,धर्मेंद्र रावत ,लता, नीरज बहुगुणा,आशीष काला, मानसेर सिंह सैनी, महेंद्र सिंह, रजनीश उप्पल, आशुतोष वर्मा, इलियास ,छात्र संघ अध्यक्ष अभिषेक अग्रवाल ,पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष अंकुश घिल्डीयाल, बॉबी बिष्ट, दीपक ,पंकज रावत, इकबाल ,आदिल, सचिन, अंकित नेगी, दीप, तनिष्क डबराल,पारस, आमिर, अजीम आदि शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!