कोटद्वार पौड़ी हाईवे पर दुगड्डा के पास की घटना, पुलिस ने हथियार जब्त, कर किया गिरफ्तार
सिद्धबली न्यूज डेस्क
कोटद्वार। कोटद्वार से दुगड्डा के बीच हाईवे पर उस समय लोगों में हड़कंप मच गया जब एक व्यक्ति ने आक्रोशित होकर अपनी पिस्टल हवा में लहराते हुए फायर कर दिया। पिस्टल देखकर लोग सहम गए और उन्होंने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने पिस्टल की ज़ब्त कर मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है।
प्रत्यक्ष दर्शियों ने बताया कि आज सुबह कोटद्वार दुगड्डा मार्ग पर पोकलैंड चालक और मालिक का एक बस चालक से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि पोकलैंड चालक ने पोकलैंड मशीन को ही सड़क के बीचों बीच खड़ा कर दिया। जिसके बाद दोनों ओर से आवाजाही करने वाले वाहनों की लंबी कतार लग गई। जब काफी देर तक मार्ग नहीं खुला तो वाहन चालकों और लोगों ने हाईवे को अवरूद्ध करने का विरोध किया तो पोकलैंड के मालिक ने पिस्टल लहरा दी। जिसके बाद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।
एएसपी जया बलूनी ने बताया कि सूचना मिली थी कि कुछ लोगों ने पत्थरों से हाईवे को जाम कर दिया है और वे गाली गलौच कर रहे है। पिस्टल को लहराकर फायर करने की बात भी सामने आई। जिसपर कारवाई करते हुए हथियार को जप्त कर दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट में कारवाई की गई है।