एक करोड़ में तस्करों ने किया था दांतों का सौदा
सिद्धबली न्यूज डेस्क
देहरादून। यूपी, उत्तराखंड एसटीएफ औरवाइल्डलाइफ क्राइम कंट्रोल ब्यूरो की संयुक्त टीम ने दो हाथी दांत के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। बरामद हुए दांत करीब सवा तीन फुट लंबे हैं। दांतों की कीमत करीब एक करोड़ रुपए बताई जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार संयुक्त टीम को बरेली में हाथी दांत का सौदा होने की भनक लगी थी। हाथी दांत बेचने के लिए तस्कर एक से दूसरे जिले में घूम रहे थे। वह इन्हें एक करोड़ रुपये में बेचना चाहते थे। भनक लगने पर एसटीएफ ने खरीदार बनकर डील कर ली और तस्कर फंस गए। एसटीएफ की संयुक्त टीम ने सवा तीन फुट लंबे दो हाथी दांत बरामद कर तीन तस्करों को गिरफ्तार किया। सूत्रों के मुताबिक सात किलो वजनी हाथी दांत के लिए तस्करों को 70 लाख रुपये तक के खरीदार मिल चुके थे, पर वह कम से कम एक करोड़ रुपये में उसे बेचना चाहते थे। इस वजह से यहां-वहां भटक रहे थे। इसी दौरान संयुक्त टीम ने उनको गिरफ्तार कर लिया।