ह्यूमन ट्रैफिकिंग का एक सनसनी खेज मामला प्रकाश में आया
सिद्धबली न्यूज डेस्क
हल्द्वानी। जिले में ह्यूमन ट्रैपिकिंग का एक सनसनी खेज मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर उत्तराखंड के सात युवाओं को थाईलैंड में बेचने वाले गैंग के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि गिरोह ने चंपावत, ऊधम सिंह नगर व देहरादून निवासी सात युवाओं को 10,000 थाई भाट (लगभग 25 हजार भारतीय रुपये) प्रति व्यक्ति की दर से बेच दिया था। गिरोह का भांडा तब खुला जब थाईलैंड में बंधक बनाए गए एक युवक के हाथ मोबाइल फोन लग गया और उसने अपनी परिजनों को कॉल लगा दी। एसपी अजय गणपति ने बताया कि प्रकरण में संलिप्त 30 वर्षीय जयदीप रामजी टोकड़िया उर्फ जय जोशी निवासी ग्राम टुकड़ा पोरबंदर को पुलिस ने 13 सितंबर को गिरफ्तार किया। पूछताछ में सामने आया उसका साथी राहुल उपाध्याय निवासी आवास विकास, खटीमा दुबई भागा है।