तेलीपडा फार्म स्थित यूपी की सरकारी शराब की दुकान का शटर तोड़ा
सिद्धबली न्यूज डेस्क
कोटद्वार। उत्तराखंड-उत्तर प्रदेश सीमा पर तेलीपाड़ा फार्म स्थित सरकारी शराब की दुकान का शटर को तोड़कर शराबियों ने करीब 50000 रुपए की शराब की बोतलों पर हाथ साफ कर दिया। बिजनौर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
दुकान के सेल्समैन अमित शर्मा ने बताया कि कोटद्वार के पास उत्तरप्रदेश के तेलीपाड़ा में उनकी शराब की दुकान है। रात को चोरों ने दुकान के तीनों शटर तोड़कर वहां से बीयर और अंग्रेजी शराब चोरी कर ली। घटना का पता सोमवार सुबह तब चला जब सेल्समैन सरकारी शराब की दुकान खोलने के लिए पहुंचे। उन्होंने देखा कि बीयर, अंग्रेजी शराब और विदेशी मदिरा की दुकानों के शटर टूटे हुए हैं। उन्होंने तत्काल ही इसकी सूचना नगीना देहात थाने में दी।बताया के उन्होंने पुलिस को तहरीर दे दी गई है। चोर दुकान से बीयर और शराब की पांच पेटी चोरी कर ले गए हैं। इससे उन्हें पचास हजार रुपये का नुकसान हुआ है।
सूचना पर नगीना देहात थाना पुलिस और बिजनौर के एसपी देहात श्रीरामअर्ज मौके पर पहुंचे और शराब की दुकान में काम कर रहे कर्मियों से घटना की जानकारी ली और जांच शुरू कर दी है।