राजकीय महाविद्यालय कोटद्वार के 74 -76 बैच के पूर्व छात्रों ने मनाई गोल्डन जुबली
सिद्धबली न्यूज डेस्क
कोटद्वार। राजकीय महाविद्यालय कोटद्वार के 74 ,76 बैच के एमएससी जूलॉजी के पूर्व छात्रों ने अपनी शिक्षा काल की गोल्डन जुबली धूम धाम से मनाई। शिक्षा काल के पुराने साथियों से मिलकर छात्र भाव विभोर हो गए। सभी ने कोटद्वार महाविद्यालय के दिनों को याद किया।
होटल कॉर्बेट पैराडाइज में आयोजित गोल्डन जुबली कार्यक्रम में अधिकांश छात्र जो इस समय विभिन्न पदों पर आसीन होकर सेवा निवृत हो चुके हैं, वे पहुंचे। अवसर पर उस समय रहे प्रोफेसर रौतेला एवं प्रोफेसर जोशी भी अपनी पत्नियों के साथ उपस्थित रहे । सभी उपस्थित छात्र अपनी-अपनी पत्नी को साथ लेकर आए थे। इस उत्सव का आयोजन उस समय के रहे छात्र अनिल शास्त्री एवं धर्मेश कुमार द्वारा आयोजित किया गया था । शामिल होने वाले छात्र अनिल शास्त्री, धर्मेश कुमार, हरेंद्र सिंह रावत, सुरेंद्र सिंह चौहान , ठाकुर सिंह चौहान, ख्याली राम, सुंदर रियल, बी डी जखमोला, धीरज बहादुर , राजपूत विजय वीर रहे।
धर्मेश कुमार ने सभी छात्रों का 50 वर्षों का लेखा-जोखा तैयार कर उनके क्षेत्र के फोटोग्राफ तथा मौजूदा फोटोग्राफ का संकलन कर एक मैगजीन तैयार की गई जो सभी को दी। अनिल शास्त्री ने तैयार किए गए स्मृति चिन्ह दोनों प्रोफेसर एवं सभी साथियों को दिया गया । अगले दिन सभी साथियों ने एक दूसरे से भावभीनी विदाई दी और अपने-अपने आवास के लिए चले गए।।