जीएमओयू बचाओ संघर्ष समिति का 10 सूत्री मांगों के निराकरण की मांग को लेकर पिछले तीन दिन से चल रहा था चक्का जाम व आंदोलन
सिद्धबली न्यूज डेस्क
कोटद्वार। जीएमओयू बचाओ संघर्ष समिति का 10 सूत्री मांगों के निराकरण की मांग को लेकर पिछले तीन दिन से चल रहा चक्का जाम व आंदोलन समाप्त हो गया है। उपजिलाधिकारी की मध्यस्थता के बाद समिति की ओर से जीएमओयू कंपनी प्रबंधन व संघर्ष समिति के बीच हुए समझौते में उनकी अधिकांश मांगें मान ली गई हैं। समझौते के बाद गढ़वाल मंडल में जीएमओयू का चक्का जाम समाप्त करने की घोषणा करते हुए बसों का संचालन शुरू हो गया है। जिसके कारण पिछले तीन दिनों से यातायात को लेकर परेशान जिला पौड़ी, चमोली और रुद्रप्रयाग के मैदानी से पर्वर्तीय क्षेत्रों में आवाजाही करने वाले लोगों ने चैन की सांस ली है।
उपजिलाधिकारी कोटद्वार सोहन सिंह सैनी ने बताया कि एक महीने के लिए जीएमओयू का चुनाव स्थगित किया गया है। इसके बाद सदस्यता और कंपनी के बायलॉज के अनुसार प्रशासन की देखरेख में चुनाव संपन्न कराए जाएंगे। बसों का संचालन शुरु कर दिया गया है।