सिर पर मिले घाव से परिचालक की हत्या की जताई जा रही है आशंका, जांच में जुटी पुलिस
सिद्धबली न्यूज डेस्क
ऋषिकेश। सुबह सबेरे ऋषिकेश बस अड्डे पर एक बस कंडक्टर का शव मिलने की खबर से सनसनी फ़ैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव बरामद किया है। मृतक के सिर पर घाव हैं। पुलिस मामले में हत्या की आशंका जता रही है। घटनास्थल पर भारी भीड़ भी जुट गई। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
मिली जानकारिवके अनुसार सुबह बस अड्डे पर लोगों ने एक व्यक्ति को अचेत अवस्था में देखा। हत्या की आशंका को देखते हुए लोगों ने सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मृतक की शिनाख्त परिचालक भरत सिंह भंडारी उर्फ गारू पुत्र दीप सिंह भंडारी ,ग्राम भेनटला, टिहरी गढ़वाल के रूप में की है। मृतक परिचालक बस मालिक का पार्टनर भी था। कोतवाल आरएस खोलिया का कहना है कि मामले में जांच की जा रही है।