पुलिस ने अन्तर्राज्यीय गैंग के 03 शातिर साइबर ठगों को दबोचा

 

गैंग के सदस्य फर्जी बैंक अधिकारी बन कर आमजन को  लोन दिलाने के नाम पर करते हैं धोखाधड़ी

सिद्धबली न्यूज डेस्क

कोटद्वार।  पुलिस ने साइबर धोखाधड़ी करने वाले अन्तर्राज्यीय गैंग के 03 शातिर साइबर ठगों को नालंदा बिहार से दबोच कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह ने बताया कि0 गत 9 अप्रैल को वादी केओटडवार निवासी सुमित कुमार  ने कोतवाली कोटद्वार पर शिकायती प्रार्थना पत्र दिया था। जिसमें उसने बताया कि अज्ञात व्यक्ति ने उसके ई साथ होम क्रेडिट फाईनेंस से लिये गये लोन को क्लोज करने के नाम पर 04 लाख से अधिक की धोखाधड़ी की है। इस शिकायती प्रार्थना पत्र के आधार पर कोतवाली कोटद्वार में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया।

अपराधी को पकड़ने के लिए गठित पुलिस टीम ने  ठोस साक्ष्य संकलन और सटीक जानकारी जुटाने के बाद ठगी में  संलिप्त 03 अभियुक्तों विश्वजीत कुमार उर्फ प्रिस, निवासी मथुरिया थाना लेहरी नालन्दा बिहार,  अभिषेक कुमार ,  निवासी पुलपर नालान्दा, बिहार और  देवराज , निवासी गांधी मैदान, थाना लोहरी, नालन्दा बिहार को बृहस्पतिवार को बिहार से गिरफ्तार किया है।  ठगों के पास से  03 मोबाइल फोन, फर्जी सिम कार्ड, एटीएम कार्ड, पेन कार्ड, आधार कार्ड, मेमोरी कार्ड, कार्ड रीडर एवं अन्द दस्तावेज बरामद किए गए हैं।

पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक मनिभूषण श्रीवास्तव,  उप निरीक्षक दीपक पंवार,  अपर उपनिरीक्षक दीपक अरोड़ा साइबर सेल, आरक्षी हाकम सिंह,  आरक्षी दिनेश आदित्य,  आरक्षी अमरजीत की साइबर सेल और कांस्टेबल हरीश सीआईयू शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *