स्कूटी नंबर से पकड़ा गया आरोपी, पुलिस ने मुकदमा किया दर्ज
सिद्धबली न्यूज डेस्क
देहरादून। राजधानी में ओवरस्पीड पर अंकुश नही लग पा रहा है। घंटाघर पर वाहनों की चेकिंग कर रहे सिपाही को एक तेज रफ्तार स्कूटी चालक ने टक्कर मार दी। इसके बाद चालक सिपाही को 200 मीटर घसीटता हुआ आगे तक ले गया और फिर फरार हो गया। घटना में घायल सिपाही को आसपास के लोग धारा चौकी लेकर पहुंचे, जहां उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में दाखिल कराया गया है।
चौकी प्रभारी धारा हर्ष अरोड़ा ने बताया कि मंगलवार शाम को चौकी में तैनात सिपाही संतोष पंवार महिला दारोगा के साथ घंटाघर पर वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान घंटाघर की तरफ से राजपुर रोड की तरफ तेजी से आ रहे एक स्कूटी चालक को रोकने का प्रयास किया, क्योंकि चालक ने हेलमेट नहीं पहना था। स्कूटी चालक ने रुकने की बजाए तेजी से भगाने लगा। सिपाही ने उसे पकड़ने का प्रयास किया तो वह सिपाही को करीब 200 मीटर तक घसीटता हुआ ले गया। चोटें लगने के बाद सिपाही सड़क पर गिर गया और आरोपित फरार हो गया।
वहां मौजूद महिला दारोगा ने स्कूटी का नंबर नोट कर दिया, जिसके आधार पर आरोपित को राजपुर रोड से पकड़ा गया। आरोपित की पहचान शिवम गुप्ता निवासी निकट रिस्पना पुल के रूप में हुई है। आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। घायल सिपाही को उपचार के लिए अस्पताल में दाखिल करवाया गया।