ब्रेक फेल : पहाड़ी से टकराई बस, 11 सवारी घायल

कोटद्वार से देवीखेत जा रही थी GMOU की बस, हुए ब्रेक फेल

सिद्धबली न्यूज डेस्क

कोटद्वार। कोटद्वार से देवीखेत जा रही जीएमओयू की बस के अचानक ब्रेक फेल होने से बस चैलूसैंण के नजदीक दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बस चालक ने सुझबुझ का परिचय देते हुए बस को पहाड़ी पर टकरा दिया, नही तो बड़ा हादसा हो सकता था। हादसे में बस में सवार 11 लोगों को चोटें आईं हैं। नौ घायलों को सीएचसी चैलूसैंण में प्राथमिक उपचार दिलाया गया, जबकि दो घायलों को हायर सेंटर कोटद्वार रेफर किया गया।

रविवार दोपहर कोटद्वार से देवीखेत के लिए जीएमओयू की बस चली। शाम चार बजे चैलूसैंण के पास अचानक ब्रेक फेल हो गए। बस के पहाड़ी से टकराते ही लोगों में चीख-पुकार मच गई। सूचना पर पहुंची 108 एंबुलेंस के माध्यम से सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चैलूसैंण ले जाया गया।

घायलों में दसमेरी गांव निवासी मनोज सिंह (40), जमारगड्डी गांव निवासी आनंद सिंह (60), स्यालना गांव निवासी सुंदर सिंह (61), जामल गांव निवासी पूजा देवी (30), कुंटी गांव निवासी अनिकेत (22), दिखेत गांव निवासी शौर्य (13), आकाश (14), नौबाड़ी गांव निवासी भगवती देवी (70), सुशीला देवी (53), डबोली गांव निवासी अमन सिंह (19) और कोटद्वार निवासी श्याम सिंह (50) शामिल थे। चिकित्सकों के अनुसार सभी की हालत सामान्य है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!