देहरादून के रायपुर में गत 24 व 25 अगस्त को आयोजित हुई 24वीं उत्तराखंड पॉवर लिफ्टिंग चैंपियनशिप
सिद्धबली न्यूज डेस्क
कोटद्वार। कोटद्वार के पावर लिफ्टर चिंतन रावत और दिव्या डोबरियाल ने राज्य स्तरीय पॉवर लिफ्टिंग चैंपियनशिप – 2024 में गोल्ड मेडल जीतकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है।
रविवार को लालबत्ती चौराहा स्थित एक होटल में आयोजित सम्मान समारोह में दोनों पॉवर लिफ्टरों को सम्मानित किया गया। देहरादून के रायपुर में गत 24 व 25 अगस्त को 24वीं उत्तराखंड पॉवर लिफ्टिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में काशीरामपुर मल्ला निवासी चिंतन रावत ने सीनियर वर्ग में 93 किग्रा भार वर्ग में 180 किग्रा का स्कॉट, 132.5 किग्रा का बेंच और 235 किग्रा डेड लिफ्ट उठाकर स्वर्ण पदक जीता। चिंतन लगातार पिछले दो सालों से इस प्रतियोगिता के चैंपियन है।
चिंतन ने बताया कि वह पिछले दो वर्षों से पॉवर लिफ्टिंग कर रहे हैं। सबसे पहले उन्होंने कोटद्वार स्तर की प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया था। तब वे दूसरे स्थान पर आए थे। तब उन्होंने हमेशा गोल्ड मैडल जितने की प्रतिज्ञा ली, और फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा। बताया कि उन्होंने 2023 से लगातार कई प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया वे सभी में गोल्ड जीते। अब वे अगले हफ्ते हरियाणा में होने वाली प्रतियोगिता में प्रदेश का प्रतिनिधित्व करने जा रहे हैं। 13 से 16 सितंबर तक हरियाणा के सोनीपत में आयोजित होने वाली नेशनल पॉवर लिफ्टिंग चैंपियनशिप में भी प्रतिभाग करेंगे। वहां भी गोल्ड लाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे।
वही प्रतियोगिता में संपत्ति डोबरियाल मार्ग (पुराना सिद्धबली मार्ग) निवासी दिव्या डोबरियाल ने जूनियर वर्ग में 63 किग्रा. भार वर्ग में 105 किग्रा का स्कॉट, 37.5 किग्रा बेंच फ्रेम, 100 किग्रा, डेड लिफ्ट उठाकर स्वर्ण पदक जीता। दिव्या पिछले छह माह से पॉवर लिफ्टिंग का अभ्यास कर रही हैं और अल्प समय अवधि में उन्होंने यह उपलब्धि हासिल की है। रविवार को आयोजित सम्मान समारोह में पूर्व राज्य मंत्री अधिवक्ता जसबीर राणा ने दोनों पॉवर लिफ्टरों को सम्मानित किया। इस मौके पर नगर कांग्रेस अध्यक्ष संजय मित्तल, राकेश शर्मा, महेंद्रपाल सिंह रावत, शशिभूषण अमोली, विकास अग्रवाल, प्रीति सिंह, चिंतन के पिता राजेंद्र रावत, दिव्या के पिता पूर्व पार्षद विपिन डोबरियाल, मां ममता डोबरियाल आदि शामिल रहे।