– यूपीसीएल बोर्ड बैठक में 23 फीसदी तक इजाफे को मंजूरी
सिद्धबली न्यूज डेस्क
देहरादून। उत्तराखंड में अप्रैल से बिजली महंगाई का झटका देने वाली है। बिजली की दरों में 23 प्रतिशत तक का इजाफा हो सकता है। यूपीसीएल की बोर्ड बैठक में बिजली दरों को 23 प्रतिशत बढ़ाने पर मुहर लगी है। हालांकि बढ़ी हुई दरों पर अभी विद्युत नियामक आयोग सुनवाई करेगा और उसके बाद ही अंतिम फैसला लिया जाएगा।
यूपीसीएल मुख्यालय में आयोजित यूपीसीएल की बोर्ड बैठक में अप्रैल से बिजली दरों को बढ़ाने के प्रस्ताव पर मुहर लगी। यूपीसीएल के एमडी अनिल यादव ने बिजली दरों को 23 प्रतिशत बढ़ाने को मंजूरी दिए जाने की पुष्टि की है।
राज्य में बिजली दरों में बढ़ोतरी का सिलसिला लगातार चल रहा है। इस साल बिजली दरों में 9.64 प्रतिशत जबकि पिछले साल 2.68 प्रतिशत बढ़ोतरी की गई थी ।
राज्य में बिजली के 27 लाख उपभोक्ता हैं। ऐसे में बिजली दरों में इजाफे का इन सभी उपभोक्ताओं पर असर पड़ेगा। बिजली की बढ़ रही दरों से आम उपभोक्ता पहले ही परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है और दरें बढ़ने से लोगों की मुश्किलें बढ़ जाएंगी।
राज्य में बिजली दरों को बढ़ाने के पीछे यूपीसीएल के अधिकारियों ने तर्क दिए की इस साल एसजेवीएनएल अपनी दरों में 38.46 प्रतिशत, टीएचडीसी ने 19.39 प्रतिशत, एनटीपीसी ने 72.28 प्रतिशत, यूजेवीएनएल ने 24.01 प्रतिशत बढ़ोत्तरी का प्रस्ताव रखा है। ऐसे में यूपीसीएलको 23 प्रतिशत बढ़ोत्तरी की जरूरत पड़ेगी।