गूगल के ये फ्री ऑनलाइन कोर्सेज 03 सितंबर, 2024 से शुरू हो रहे हैं
नरेश थपलियाल
दिल्ली। कंप्यूटर साइंस कोर्स कर रहे छात्र छात्राओं के लिए एक अच्छी खबर है। अब ऑन लाइन प्लेटफार्म पर नौकरी के लिए महंगे कोर्स करने की जरूरत नहीं। विश्व की प्रमुख आईटी कंपनी गूगल अपने कई डिजिटल प्लेटफॉर्म के जरिये छात्रों एवं पेशेवरों के लिए निशुल्क नौकरी पर आधारित कई ऑनलाइन कोर्स की शुरुआत की है। ये कोर्स उन युवाओं के लिए अधिक उपयोगी हैं, जो पहली बार किसी इंटरव्यू या नौकरी के लिए आवेदन कर रहे हैं। साथ ही उन पेशेवरों के लिए भी लाभकारी हैं, जो नौकरी के साथ-साथ अतिरिक्त कौशलों को सीखना चाहते हैं। गूगल के ये फ्री ऑनलाइन कोर्सेज 03 सितंबर, 2024 से शुरू हो रहे हैं। छात्र छात्राएं इस कोर्स को करने के बाद अपने सपनों को उड़ान दे सकते हैं।
गूगल के मार्केटिंग विशेषज्ञों द्वारा डिजाइन एक घंटे के इस कोर्स के जरिये ग्राहकों से जुड़ने के लिए एआई का लाभ कैसे उठाया जाए इससे आपको परिचित करवाया जाएगा। इस कोर्स के माध्यम से यह भी बताया जाएगा कि एआई मार्केटिंग परिदृश्य को कैसे बदल रहा है और मार्केटर्स के लिए क्या अवसर मौजूद हैं।
45 मिनट का यह ऑनलाइन कोर्स आपको एक आकर्षक डाटा विजुअलाइजेशन बनाने के विभिन्न तरीकों के बारे में सिखाएगा। कोर्स के दौरान आपको सही विजुअलाइजेशन का चयन करना भी सिखाया जाएगा। इसलिए यह कोर्स उन छात्रों एवं पेशेवरों के लिए अधिक महत्वपूर्ण है, जो अक्सर स्कूल, कॉलेज या कार्यस्थल पर प्रजेंटेशन देते हैं।
इस तकनीकी दौर में विभिन्न प्लेटफॉर्म एवं संगठन को बेहतर ढंग से संचालित करने के लिए सोशल मीडिया टीम की आवश्यकता होती है। यह कोर्स उन पेशेवरों के लिए अधिक लाभकारी है, जिनकी सोशल मीडिया में विशेष रुचि है। इस कोर्स में आपको सबसे पहले ऑनलाइन नए ग्राहकों तक पहुंचने की विभिन्न तकनीकों के बारे में बताया जाएगा। साथ ही एक सरल सोशल मीडिया स्ट्रेटजी और सोशल मीडिया पोस्ट बनाने के लिए ऐसे टूल्स के बारे में भी बताया जाएगा, जो आपका कीमती समय बचा सकते हैं।
किसी भी नौकरी में आवेदन के लिए आजकल एक अच्छे रिज्यूमे के साथ-साथ एक कवर लेटर भेजने का ट्रेंड भी खूब चलन में है। यदि आपका रिज्यूमे और कवर लेटर दोनों ही बेहतरीन हैं, तो नौकरी में सफल होने की संभावनाएं बढ़ जाती हैं। एक घंटे के इस कोर्स में आपको एक अच्छे रिज्यूमे व कवर लेटर में अधिक महत्वपूर्ण जानकारी को साझा करने के तरीकों के बारे में बताया जाएगा। यह कोर्स नौकरी की तलाश करने वाले युवा पेशेवरों को विभिन्न टूल्स से भी परिचित करवाएगा, जिनकी मदद से आप आसानी से नौकरी पा सकते हैं।
कोर्स के लिए यहां कर सकते हैं आवेदन
इच्छुक उम्मीदवार इस आधिकारिक लिंक tinyurl.com/5n6n3vjd पर जाकर विभिन्न कोर्सेज में शामिल हो सकते हैं।