राज विक्रम पंवार बाजर चौकी, दिनेश चमोली होंगे सनेह चौकी प्रभारी

एसएसपी ने जिले में 27 सब इंस्पेक्टर के ट्रांसफर किए । कोटद्वार से छह दरोगाओं के ट्रांसफर, आठ नए आए

सिद्धबली न्‍यूज डेस्‍क

कोटद्वार। एसएसपी पौड़ी ने समयाविधि पूरी होने पर पौड़ी जिले से 27 दरोगाओं ने ट्रांसफर कर दिए हैं। पौड़ी जिले के महत्‍वपूर्ण थाना कोटद्वार से छह सब इंस्‍पेक्‍टर का स्‍थनानांतरण किया गया है, जबकि उनके स्‍थान पर आठ सब इंस्‍पेक्‍टर की तैनाती की गई है। कोटद्वार से जाने वाले सीनियर सब इंस्‍पेक्‍टर जयपाल चौहान अब यमकेश्‍वर थाना के प्रभारी होंगे। बाजार चौकी प्रभारी किशन दत्‍त शर्मा यमकेश्‍वर थाना में तैनात होंगे। दुगड्डा चौकी प्रभारी प्रद्युमन नेगी अब श्रीनगर थाना में तैनाती देंगे। सब इंस्‍पेक्‍टर मेहराजुद्दीन पौड़ी थाना, सब इंस्‍पेक्‍टर विनोद कुमार श्रीनगर और सनेह चौकी प्रभारी संजय रावत अब गूमखाल चौकी के प्रभारी होंगे। जबकि कोटद्वार थाने से एसआई प्रमोद कुमार को दुगड्डा चौकी का प्रभार दिया गया है।

यमकेश्‍वर से सब इंस्‍पेक्‍टर उमेश कुमार थाना कोटद्वार, लक्ष्‍मणझूला से राज विक्रम पवांर कोटद्वार बाजार चौकी का प्रभार देखेंगे। पौड़ी से दिनेश चमोली सनेह चौकी प्रभारी, पौड़ी से दीपिका बिष्‍ट कोटद्वार थाना, पौड़ी से पंकज कुमार तिवारी कोटद्वार थाना, पौड़ी से राजा राम कोटद्वार थाना, पौड़ी से विनोद कुमार कोटद्वार थाना और पौड़ी से ही शशि भूषण जोशी कोटद्वार थाने में अपनी ड्यूटी देंगे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!