शनिवार शाम की घटना, मौके के लिए रवाना हुई पुलिस
सिद्धबली न्यूज डेस्क
कोटद्वार। दुगड्डा सेंधीखाल रोड पर सड़क दुर्घटना में एक स्कूटी सवार की मौत हो गई। स्कूटी सवार कोटद्वार ध्रुबपुर का बताया जा रहा है । मौके से 108 के द्वारा शब की बेस अस्पताल कोटद्वार लाया गया है ।
मिली जानकारी के अनुसार शनिवार शाम को ध्रुबपुर निवासी नरेंद्र 40 साल पुत्र आनंद अपनी स्कूटी से सिरोबड़ी जा रहा था, तभी गोदी गांव के पास मोड पर विपरीत दिशा से आ रहा एक ट्रक से उसकी टक्कर हो गई। ट्रक के टायर उसके ऊपर चढ़ने से व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही 108 दुगड्डा के एमटी आदित्य और चालक जितेंद्र ने मौके पर पहुंचकर शव उठाया और अस्पताल कोटद्वार लेकर आए जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत्यु घोषित कर दिया । पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन कर रही है
बहुत दुखद