अपहरण की कोशिश नाकाम, पुलिस ने बदमाशों को दबोचा

मसूरी रोड से लेन देन के मामले में हुआ अपहरण, चारों बदमाश निकले हरियाणा निवासी, पिस्टल बरामद

सिद्धबली न्यूज डेस्क

देहरादून। रुपयों के लेनदेन में हरियाणा से आए चार बदमाशों ने दून से एक युवक को अपहरण कर दिया। सूचना पर सक्रिय हुई दून पुलिस ने आरोपियों को पीछा कर उन्हें दबोच लिया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया कि शुक्रवार को कंट्रोल रूम के माध्यम से थाना राजपुर को सूचना मिली कि मसूरी रोड पर डीआईटी के पास से कुछ व्यक्ति एक युवक के साथ मारपीट कर उसे जबरदस्ती हरियाणा नंबर की कार में ले जा रहे हैं। सूचना पर तत्काल थानाध्यक्ष राजपुर पीडी भट्ट पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों से घटना को अंजाम देने वाले आरोपितों की फुटेज प्राप्त की।

घटना की सूचना पर सभी थाना प्रभारियों को वाहन की धरपकड के लिए अपने-अपने थाना क्षेत्रों में बैरियर लगाकर चैकिंग के निर्देश दिए गए। पुलिस की ओर से की गई कार्यवाही तथा चैकिंग के चलते घटना के 15 मिनट के अन्दर ही पुलिस ने वाहन को चैकिंग के दौरान यूक्लिपटिस चौक पर रोक लिया गया। मौके पर कार के अन्दर पांच व्यक्ति बैठे हुए थे। कार सवार व्यक्तियों से पूछताछ करने पर पिछली सीट पर बैठे एक व्यक्ति ने अपना नाम दुर्गेश पुत्र राजेश कुमार, निवासी ग्राम संगरोली थाना डांड जिला कैथल हरियाणा उम्र 27 वर्ष वर्तमान निवासी आर्केडिया हिल लाक्स मसूरी रोड देहरादून बताया। चारों व्यक्तियों से पुरानी पहचान होने की बात बताते हुए रुपयों के लेनदेन के चलते उसे राजपुर क्षेत्र से जबरदस्ती अपने साथ ले जाने की जानकारी दी। जिस पर पुलिस ने कार सवार चारों व्यक्तियों को मौके से हिरासत में लिया गया।

पूछताछ में आरोपित संदीप कुमार निवासी ग्राम पोपडा थाना असंंध जिला करनाल हरियाणा, राहुल निवासी ग्राम सांभली, थाना निगदु जिला करनाल हरियाणा, जसवीर निवासी ग्राम सांभली, थाना निगदु जिला करनाल हरियाणा, कुलदीप निवासी ग्राम उपनाला थाना असंध जिला करनाल हरियाणा ने बताया कि दुर्गेश कुमार से उनकी पुरानी जान पहचान थी।

दुर्गेश ने वर्ष 2018 में संदीप के भाई को विदेश भेजने के नाम पर 21 लाख रुपये लिए थे। वर्ष 2019 में जब उसके भाई को यूएस में पीआर (ग्रीन कार्ड) मिला तो 18 लाख रुपये दुर्गेश को वापस मिल गये, जिसे दुर्गेश ने उन्हें वापस करने थे, लेकिन दुर्गेश से पैसे वापस मांगने पर पहले तो वह टालमटोल करता रहा, उसके बाद अचानक गायब हो गया, जिसकी उनके द्वारा काफी लंबे समय से तलाश की जा रही थी।

शुक्रवार को आरोपितों को जानकरी मिली कि दुर्गेश मसूरी रोड स्थित एक फ्लैट में है तो वह अपने रुपये वापस मांगने देहरादून पहुंचे। डीआईटी कालेज के पास खाना खाने के दौरान दुर्गेश पर उनकी नजर पड़ी। जब उससे रुपये वापस मांगे तो दुर्गेश ने उन पर अपने पास पहले से रखी पिस्टल दिखाई गई, जिस पर आरोपितों ने उसके साथ मारपीट करते हुए उसे जोर जबरदस्ती से अपने साथ ले गए। पुलिस ने दुर्गेश की तलाशी में उसके पास से अवैध पिस्टल बरामद की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!