एसबीआई बैंक और कैलाश होटल के सामने से चोरी की थी बाइक
सिद्धबली न्यूज डेस्क
कोटद्वार । शहर में मोटर साइकिल चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले एक शातिर चोर पुलिस के हत्थे चढ़ गए हैं। उनके पास चोरी की गई दो बाइक बरामद हुई हैं। कोर्ट के आदेश पर कोटद्वार पुलिस ने दोनों को पौड़ी जेल भेज दिया है।
कोटद्वार कोतवाल मणिभूषण श्रीवास्तव ने बताया कि दिनांक 17.08.2024 को कोटद्वार निवासी आकाश कुकरेती ने कोतवाली में एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया था। जिसमें उनके द्वारा अंकित किया गया कि SBI शाखा कोटद्वार के सामने से उनकी मोटर साइकिल संख्या-UK15-4714 को दिनांक 09.06.2024 को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर दी है।
इसके अलावा दिनांक 21.08.2024 को कोटद्वार निवासी दीपक विश्नोई ने भी कोतवाली कोटद्वार पर एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया। जिसमें उनके द्वारा अंकित किया गया कि किसी अज्ञात चोर द्वारा वादी की मोटर साइकिल होटल ग्रैट कैलाश की पार्किंग से चोरी कर दी है। उक्त दोनों प्रार्थना पत्र के आधार पर कोतवाली कोटद्वार में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह द्वारा वाहन चोरी की उक्त घटनाओं को गम्भीरता से लेते हुए चोर को पकड़ने के लिए पुलिस टीम का गठन के निर्देश दिए गए। जिसपर कार्रवाई करते हुए पलिस टीम द्वारा सुरागरसी पतारसी व सीसीटीवी कैमरों के आधार पर उक्त अभियोग में संलिप्त अभियुक्त अकिलेन्द्र उर्फ बाबू (उम्र 20 वर्ष) पुत्र महेन्द्र सिंह, निवासी- ग्राम- नेकपुर, पोस्ट- सिकन्दरपुर बलीथान रायपुर, जिला बिजनौर यूपी को चोरी की गयी मोटरसाइकिल के साथ दिल्ली फार्म रोड फाटक के पास से बरामद कर गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के बाद दूसरी चोरी की गयी मोटरसाइकिल को भी अभियुक्त के कब्जे से बरामद किया गया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेशकर जेल भेज दिया गया है।
पुलिस टीम में उपनिरीक्षक किशनदत्त शर्मा, अपर उपनिरीक्षक हरीश चन्द्र, मुख्य आरक्षी चरण पंवार , मुख्य आरक्षी हेमन्त, आरक्षी दीपक, आरक्षी हरीश -CIU, आरक्षी चन्द्रपाल, होमगार्ड कुलदीप शामिल थे।