जनता इंटर कॉलेज मोटाढाक के खेल मैदान में आयोजित की गई प्रतियोगिता
सिद्धबली न्यूज डेस्क
कोटद्वार। जनता इंटर कॉलेज मोटाढाक के खेल मैदान में सब जूनियर फुटबाल लीग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें आठ स्कूल टीमों ने प्रतिभाग किया।
बृहस्पतिवार को प्रतियोगिता का फाइनल मैच कॉन्वेंट स्कूल बनाम बाल भारती स्कूल खेला गया। जिसमें बेहतरीन फुटबॉल का प्रदर्शन करते हुए कॉन्वेंट ने मुकाबला सुशांत की हैट्रिक की बदौलत 3–0 से जीत सब जूनियर स्कूल डिवीजन का खिताब अपने नाम किया। प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन के लिए सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी सुशांत व गोल्डन बूट शिव को चुना गया। मुकाबला का उद्घाटन एवं पुरस्कार वितरण मुख्य अतिथि समाजसेवी कमल नेगी, रिटायर्ड कर्नल चंद्री पटवाल,अंतर्राष्ट्रीय कोच सुनील रावत, सीनियर शिक्षक श्सुरदीप सिंह गुसाईं,बाल भारती पब्लिक स्कूल कर्ताधर्ता श्री गिरिराज सिंह रावत जी द्वारा किया गया।आयोजन समिति में सिद्धार्थ रावत, तरुण इश्टवाल , सतीश मौर्य,ऋतिक नेगी, आदि मौजूद रहे।