अन्य तीन घायलों को जिला अस्पताल में कराया गया है भर्ती
सिद्धबली न्यूज डेस्क
रुद्रपुर। गर्भवती महिला को डिलीवरी के लिए अस्पताल लेकर जा रहे एक ई रिक्शा को तेज रफ्तार एक कार ने पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में गर्भवती महिला समेत समेत चार लोगों की मौके पर मौत हो गई। जबकि कार चालक समेत तीन घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार रुद्रपुर के भूरारानी निवासी रविंद्र साहनी की 25 वर्षीय पत्नी ज्योति गर्भवती थी। बुधवार तड़के दर्द होने पर परिवार के ही उर्मिला,विभा, कांति देवी और ललिता उन्हें ई रिक्शा से जिला अस्पताल लेकर आ रहे थे। नैनीताल रोड स्थित पेट्रोल पंप के पास तेज रफ्तार कार ने ई रिक्शा को पीछे से जबदरस्त टक्कर मार दी। जहां ई रिक्शा चालक मनोज, गर्भवती ज्योति, उर्मिला और विभा की मौके पर ही मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल कांति देवी और ललिता का उपचार चल रहा है। कार चालक बरेली का है। उसे भी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।