एमकेवीएन ऐजुकेशनल ग्रुप में छात्र परिषद् शपथ ग्रहण समारोह हुआ आयोजित
सिद्धबली न्यूज डेस्क
कोटद्वार। एमकेवीएन सीनियर सेकेण्डरी स्कूल कण्वघाटी एवं एमकेवीएन इण्टरनेशनल स्कूल शिब्बूनगर में शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए छात्र-परिषद् का गठन किया गया। जिसमें विद्यालय के कक्षा 11वीं एवं 12वीं के छात्र-छात्राओं को विभिन्न पदों पर नियुक्त किया गया।
बुधवार को विद्यालय के प्रबंध निदेशक प्रकाश चन्द्र कोठारी, शिक्षा निदेशिका सिन्धु कोठारी, प्रशासनिक निदेशक विपिन जदली एवं प्रधानाचार्य आरती कण्डवाल ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर प्रबंध निदेशक प्रकाश चन्द्र कोठारी जी ने चयनित सभी छात्र-छात्राओं को बधाई दी एवं छात्र प्रतिनिधियों को उनके कर्तव्यों के विषय में विस्तार से बताते हुए उन्हें उनके दायित्वों के निर्वहन के लिए प्रेरित किया।
छात्र-परिषद् के गठन हेतु स्कूल के अध्यापकों की समिति द्वारा छात्र परिषद् के सदस्यों का चयन उनकी शैक्षणिक, सांस्कृतिक एवं खेलकूद गतिविधियों के आधार पर किया गया। छात्र परिषद् में हेड ब्वाॅय-शुभम अधिकारी जबकि हेड गर्ल-आँचल को चुना गया। वहीं डेप्यूटी हेड ब्वाॅय-मोहित रावत एवं डेप्यूटी हेड गर्ल-अपूर्वा शर्मा को चयनित किया गया। आर्यन कुकरेती एवं जाहनवी नेगी स्कूल कैप्टन चुने गये। स्कूल स्पोर्टस कैप्टन-शिवम भण्डारी एवं अदिति भदोला, डेप्यूटी स्कूल कैप्टन क्षतिज नेगी एवं इशिका नेगी को चुना गया। महर्षि कण्व सदन से महक रावत, माँ शकुंतला सदन के मयंक बिष्ट, राजा दुष्यंत सदन की अंशिका नेगी एवं सम्राट भरत से अमन नेगी, सदन कैप्टन चुने गयेे। क्लच्रल हेड-कुमकुम केष्टवाल, तोशी डबराल, काव्या जलाल और काव्या डबराल चुनी गई। कोर्डिनेटर क्लच्रल-प्रिति यादव, कृष्णा कुकरेती और वंशिका चुनी गई।
महर्षि कण्व से शगुन व मोहित कुमार, माँ शकुंतला सदन के आयुष डबराल व नन्दनी, राजा दुष्यंत सदन की आँचल रौथान एवं रिषभ रावत एवं सम्राट भरत से अंशुल रावत व प्रकृति गुसाँई, सदन वाइस कैप्टन चुने गयेे। वहीं सेवा हेतु मानवी डबराल, नेहा, खुशी पांडेय, रिया दक्ष, महक राणा, प्रियांगना केष्टवाल, सिमरन, निधि सुयाल, स्नेहा, आयुष भट्ट, नमन काला, दिपांशु, सुजल, पायल बहुखण्डी, साहिल बिष्ट, यशराज को चुना गया। कोर्डिनेटर सेवा में प्रज्ञा बिंजोला, राशि रावत, हर्षिता, आरूषि डोबरियाल, रोशनी, अग्रिमा, नेहा, उर्वशी, अखिल नैथानी, लक्ष्य सती, सुजल कुमार, पवन गुसाँई, हर्ष द्विवेदी, लक्ष्य कण्डवाल और दिशा चुने गयेे। सभी चुने गये सदस्यों को उनके पद एवं गोपनीयता की शपथ विद्यालय की प्रधानाचार्य आरती कण्डवाल द्वारा दिलाई गयी। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के शिक्षक नितिश कुमार द्वारा किया गया।
इसी क्रम में एमकेवीएन इण्टरनेशनल स्कूल शिब्बूनगर में गठित हुए छात्र परिषद में विद्यालय के कक्षा 8वीं के छात्र अनुभव रावत को हेड ब्वाॅय एवं शुभ्रांशी चर्तुवेदी को हेड गर्ल चुना गया। वहीं आरव निर्मल व अदिति को स्पोर्टस कैप्टन का पद दिया गया। नमन नेगी एवं इशिता को क्लच्रल हेड बनाया गया। हाऊस कैप्टन में महर्षि कण्व सदन से कृष्णा सिंह व राशि नेगी, माँ शकुन्तला सदन से काव्यांश कंडारी व अनन्या असवाल तथा राजा दुष्यंत सदन से अविका तोमर व आरूषि को चनुा गया। विद्यालय के कार्यकारी निदेशक मयंक प्रकाश कोठारी ‘भारतीय’ ने सभी नव नियुक्त छात्रों को शुभकामनाएं देेते हुए ईमानदारी व दूसरों के लिए प्रेरणा बनने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर विद्यालय के कार्यकारी निदेशक मयंक प्रकाश कोठारी ‘भारतीय’, विद्यालय की शिक्षा निदेशिका सिन्धु कोठारी, उपनिदेशिक सोनम पंत कोठारी, विद्यालय के प्रशासनिक निदेशक विपिन जदली, प्रधानाचार्या आरती कण्डवाल, संजय जोशी, पुष्पा केष्टवाल, पुष्कर कुमार, राजेन्द्र कुमार, पूनम गुसाँई, आरिफा, मंजू असवाल, ममता नेगी आदि शिक्षक-शिक्षिकाएँ एवं विद्याार्थी मौजूद रहे।