युवती के घर में घुसकर गालीगलौज , मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी
– पुलिस ने संबंधित धाराओं में किया मुकदमा दर्ज
सिद्धबली न्यूज डेस्क
कोटद्वार।घर में घुस कर गालीगलौज, मारपीट और जान से मारने की धमकी देने के मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
कोतवाल मणिभूषण श्रीवास्तव ने बताया कि कोतवाली में बालसौड़ निवासी युवती ओशिन ने तहरीर दी थी। तहरीर में उसने बताया कि 17 तारीख को एक युवक ने उसके घर में घुसकर उसके और परिवार के सदस्यों के साथ गाली गलौज की । विरोध करने पर उसने हाथापाई की और जान से मारने की धमकी दी और चला गया।
कोतवाल ने बताया कि उक्त मामले में नजीबाबाद रोड निवासी बसंत के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच उप निरीक्षक नवीन पुरोहित को सौंपी गई है।