लोक निर्माण विभाग ने कड़ी मशक्कत के बाद बनाया 16 किमी मार्ग
सिद्धबली न्यूज डेस्क
रुद्रप्रयाग। गौरीकुंड-केदारनाथ 16 किमी पैदल मार्ग से दुश्वारियों के बीच आज बाबा केदार की पैदल यात्रा पुनः शुरू हो रही है। लोक निर्माण विभाग कड़ी मशक्कत के बाद आपदा से बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुए पैदल मार्ग को डेढ़ मीटर तक चौड़ा कर आमजन की आवाजाही लायक बना दिया है। मार्ग अभी घोड़ा-खच्चरों का संचालन के लायक नही है।
लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता विनय झिक्वांण ने बताया कि लिंचोली से केदारनाथ के हिमखंड जोन पर बरसाती गदेरे ऊफान पर हैं, यहां पर भी सुरक्षा के लिए इंतजाम किए गए हैं। अतिवृष्टि प्रभावित क्षेत्रों में पैदल रास्ते का पुनर्निर्माण कर फिलहाल चौड़ाई डेढ़ मीटर तक चौड़ा किया गया है, जिससे एक- एक व्यक्ति की आसानी से आवाजाही हो सकेगी। पैदल मार्ग पर गौरीकुंड, चीरबासा, जंगलचट्टी, भीमबली, छोटी लिनचोली, बड़ी लिनचोली, छानी कैंप तक कई जगहों पर पहाड़ी से पत्थर गिरने का खतरा है। उन्होंने यात्रियों से सावधानी पूर्वक सफर करने की अपील की है।