MKVN स्कूलों में धूमधाम से मनाया गया 78वां स्वतंत्रता दिवस

छात्र छात्राओं ने देश भक्ति पर आधारित कार्यक्रम प्रस्तुत कर समा बांधा

सिद्धबली न्यूज डेस्क

कोटद्वार। आजादी के 78वें स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर एमकेवीएन सीनियर सेकेण्डरी स्कूल कण्वघाटी, एमकेवीएन इंटरनेशनल स्कूल शिब्बूनगर एवं एमकेवीएन दुर्गापुरी में आजादी का जश्न बड़ी धूमधाम से मनाया गया। छात्र छात्राओं ने देश भक्ति पर आधारित कार्यक्रम प्रस्तुत कर समा बांधा।

बृहस्पतिवार को विद्यालय के प्रबंध निदेशक प्रकाश चन्द्र कोठारी जी एवं विद्यालय के प्रशासनिक निदेशक  विपिन जदली, प्रधानाचार्या आरती कण्डवाल द्वारा संयुक्त-रूप से दीप प्रज्जवलित व ध्वजारोहण कर स्वतंत्रता सेनानियों को पुष्प अर्पित किए। तदोपरांत राष्ट्रीय गान गाकर, ‘भारतमाता की जय’, ‘वन्देमातरम’्, ‘इंकलाब जिंदाबाद’ जैसे नारो ने प्रांगण में मौजूद सभी लोगों में देशभक्ति का जोश भर दिया।

विद्यालय के प्रबंध निदेशक  प्रकाश चन्द्र कोठारी जी ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए देश के महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को याद किया साथ ही एमकेवीएन इंटरनेशनल स्कूल में ध्वजारोहण के उपरांत कार्यकारी निदेशक  मयंक प्रकाश कोठारी ‘भारतीय’ जी ने विद्यालय के छात्र-छात्राओं को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी एवं स्वतंत्रता के महत्व और इसके लिए किए गए संघर्षाें के विषय में बताया।

स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिसका मंच संचालन आकांक्षा अधिकारी व अनिता नेगी द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के हिन्दी विषय के अध्यापक  पुष्कर कुमार ने वीर सेनानियों के द्वारा किए गए बलिदान को कविता के माध्यम से विद्याथिर्यों को अवगत कराया, इसी क्रम में शैलेन्द्र सिंह ने आजादी के पर्व पर अपने विचार प्रस्तुत किए। विद्यालय के विद्याथिर्यों अदिति बिष्ट, प्रणव बलूनी, राशि एंड ग्रुप, आरोही, तोशी, प्राची नेगी, स्नेहा एंड गुु्रप तथा मानवी व प्रतिष्ठा द्वारा रंगारंग कार्यक्रमों को प्रस्तुत किया गया। जिसमें कक्षा-10 की कृष्णा कुकरेती द्वारा प्रस्तुत की गई देश भक्ति कविता ने सभी का मन मोह लिया।

एमकेवीएन इण्टरनेशनल स्कूल में भी विभिन्न संस्कृति कार्यक्रम आयोजित किए गए जिसमें अविका तोमर एवं अदिति ने भाषण प्रस्तुत किया। वहीं सांस्कृतिक नृत्य में इशिता गु्रप ने ‘इतिहास गवाह है’ गीत पर अपनी प्रस्तुति दी। वहीं तविषा एंड ग्रुप, दृष्टि ओम ग्रुप, तनिशा एवं ग्रुप, आरूषि एवं ग्रुप ने अपनी प्रस्तुतियों से भी प्रांगण में मौजूद सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।

इस अवसर पर विद्यालय के कार्यकारी निदेशक मयंक प्रकाश कोठारी ‘भारतीय’ जी, विद्यालय की शिक्षा निदेशिका सिन्धु कोठारी, उपनिदेशिका  सोनम पंत कोठारी, विद्यालय के प्रशासनिक निदेशक  विपिन जदली, प्रधानाचार्या  आरती कण्डवाल, संजय जोशी,  रेखा नेगी,  कविता रावत, पुष्पा केष्टवाल, नितिश कुमार ,  राजेन्द्र कुमार, पूनम गुसाँई, आरिफा, मंजू असवाल, ममता नेगी आदि शिक्षक-शिक्षिकाएँ मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!