स्कूल के दो बालिका व चार बालकों ने किया प्रतिभाग, उत्तराखंड को मिला कांस्य पदक
सिद्धबली न्यूज डेस्क
कोटद्वार। आगरा कैन्ट, उत्तर प्रदेश में रस्साकसी फेडरेशन आफ इण्डिया द्वारा आयोजित सब-जूनियर अंडर-13 राष्ट्रीय रस्साकसी प्रतियोगिता में कोटद्वार के एमकेवीएन इंटरनेशनल स्कूल के खिलाड़ियों ने जलवा रहा। बालिका वर्ग की टीम ने प्रतियोगिता में कांस्य पदक प्राप्त किया है। इस टीम में कण्वनगरी-कोटद्वार स्थित एमकेवीएन इण्टरनेशनल स्कूल शिब्बूनगर की दो छात्राओं अनन्या असवाल एवं आरोशी ने भी अपने राज्य का प्रतिनिधित्व किया। इस प्रतियोगिता में देश के 20 राज्यों से 93 टीमों ने प्रतिभाग किया अपने खेल कौशल एवं शारीरिक मजबूती का प्रदर्शन करते हुए टीम ने प्रतियोगिता में तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं बालक वर्ग अंडर-13 में उत्तराखण्ड राज्य की टीम से खेलते हुए एमकेवीएन के आयुष बिष्ट, आरव निर्मल, स्वास्तिक नेगी और कृष्णा सिंह ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रतियोगिता में चर्तुथ स्थान प्राप्त किया।
शिब्बू नगर स्थित विद्यालय पहुंचने पर सभी खिलाड़ियों का स्वागत बड़ी धूमधाम से किया गया। स्वागत समारोह में बच्चों को माल्र्यापण कर पदक व ट्राॅफी प्रदान की गई। इसी क्रम में बच्चों के अभिभावकों को भी सम्मान समारोह में मार्लापण कर सम्मान किया गया। टीम कोच पूनम गुसाँई को भी बच्चों के प्रतियोगिता को जीतने एवं कुशल प्रशिक्षण के लिए विद्यालय निदेशक प्रकाश चन्द्र कोठारी द्वारा बधाई दी गई एवं बच्चों की खेल प्रतिभा को निखारने हेतु हर संभव प्रयास करने के लिए कहा गया।
इस अवसर पर मयंक प्रकाश कोठारी ने बच्चों को प्रोत्साहित किया एवं आगे भी ऐसे ही खेल के मैदान में निरंतर अच्छे प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया। छात्राओं के कांस्य पदक जीतने पर उन्होंने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ आज के समय में खेल का भी बहुत बड़ा महत्व है। खेल, बच्चों की शारीरिक मजबूती के साथ-साथ मानसिक विकास करने में मददगार साबित होता है।
सम्मान समारोह में विद्यालय के कार्यकारी निदेशक मयंक प्रकाश कोठारी, प्रधानाचार्य संजय जोशी, कोच पूनम गुसाँई, आरिफा, मंजू असवाल, ममता नेगी सहित विद्यालय के समस्त शिक्षक व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।