कारगिल विजय की 25वीं वर्षगांठ के उपलक्ष में आयोजित की गई जनपद स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता
सिद्धबली न्यूज डेस्क
कोटद्वार। कारगिल विजय की 25वीं वर्षगांठ के उपलक्ष में आयोजित जनपद स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता कारगिल विजय कप कोटद्वार यंग क्लब के नाम रही।
सोमवार को मोटाढाक स्तिथ मिनी स्टेडियम में फाइनल मुकाबला खेला गया। जिसमें कोटद्वार यंग ने स्टेडियम ट्रेनीज गाडीघाट से 2–0 जीत ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। फाइनल मैच का उद्घाटन 9th गढ़वाल के पूर्व सैनिकों ने खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर किया। दिनेश कुमार के पहले हाफ के दो गोल की बदौलत कोटद्वार यंग ने यह मुकाबला अपने नेम किया।
आयोजक समाज सेवी सुनील रावत ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रतियोगिता में 6 टीमों को आमंत्रित किया गया था। खेल संघ के संरक्षक धीरेन्द्र कंडारी ने निर्णायक इंद्र रावत ऋतिक नेगी और मयंक रावत को पुरस्कृत किया। स्टेडियम ट्रेनीज के अरमान अली को उदीयमान गोल कीपर एवं कोटद्वार यंग के दिनेश कुमार को गोल्डन बूट से अंतर राष्ट्रीय कोच सुनील रावत द्वारा पुरस्कृत किया गया। कारगिल वॉर के नायक ले. कर्नल चंद्रपाल पटवाल (सेनि) ने उपविजेता ट्राफी एवं मुख्य अतिथि पूर्व विधायक शैलेंद्र सिंह रावत ने विजेता ट्राफी एवं 5,100 का चेक प्रदान कर टीम को पुरस्कृत किया।